Bulldozer Action : करोड़ों की सरकारी ज़मीन पर बना रहे थे अवैध कॉलोनी, बुलडोज़र से मिट्टी में मिलाया
डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि गढी हरसरु गांव में राजस्व संपत्ति पर विकसित की जा रही एक अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की गई ।

Bulldozer Action : डिस्ट्रिक्ट टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (DTP) विभाग ने बुधवार को गुरुग्राम के दो इलाकों में अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई । दो अलग अलग इलाकों की करीब साढे तीन एकड़ सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जों पर बुलडोजर एक्शन लिया गया और अवैध निर्माणों को तोड़ दिया गया । गुरुग्राम में बुधवार को पुलिस बल की मदद से सेक्टर-10ए थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दो गांवों में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ा तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में कुल 3.6 एकड़ सरकारी जमीन को भू-माफिया के कब्जे से छुड़ाया गया ।
डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि गढी हरसरु गांव में राजस्व संपत्ति पर विकसित की जा रही एक अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की गई । यह कॉलोनी 2.6 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई थी । यहां से 10 डीपीसी (बेसमेंट की दीवारें), दो निर्माणाधीन ढांचे और पूरे डब्ल्यूबीएम (वाटर बाउंड मैकाडैम) सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया ।

मधोलिया ने बताया कि इसी तरह की एक अन्य कार्रवाई साढराणा गांव में की गई, जहां 1 एकड़ में फैली एक और अवैध कॉलोनी को तोड़ा गया । यहां अधिकारियों ने 2 डीपीसी और पूरे डब्ल्यूबीएम सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया।
यह अभियान पुलिस स्टेशन सेक्टर-10ए की पुलिस टीम की मदद से सफलतापूर्वक चलाया गया । इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा । डीटीपीई अमित मधोलिया ने चेतावनी दी है कि अगर कोई सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी ।










