अपराध

बिल्डर ने बेच दी किसान की जमीन

Gurugram News Network- बिल्डर द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला थमने का नाम नहीं के रहा है। धोखाधड़ी के एक और मामला उजागर  हुआ है। लोटस ग्रुप बिल्डर ने दो लोगों को जो जमीन बेची थी उस जमीन को बिल्डर किसान से खरीद ही नहीं पाया था। अब मामला उजागर होने के बाद पीड़ित ने बादशाहपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज़ किया है।

 

 

भिवानी निवासी पवन कुमार और नवीन कुमार ने बादशाहपुर थाना पुलिस को शिकायत दी कि जनवरी, 2020 में उन्होंने घामडौज में 155-155 गज के 2 प्लॉट लोटस ग्रुप बिल्डर से खरीदने के लिए बुक किये थे।  इसके लिए ग्रुप के मालिक राजन को पेमेंट दी गई। दोनों ने करीब 32 लाख से अधिक दिए। राजन ने दोनों से रजिस्ट्री के नाम के भी ढाई लाख रुपये लेते हुए एक महीने में रजिस्ट्री करवाने का वादा किया था, लेकिन उसने समय पर रजिस्ट्री नहीं करवाई। दोनों शिकायतकर्ता ने उस पर दवाब बनाया तो उनको जमीन पर कब्जा दे दिया। दोनों ने कब्ज़ा लेते हुए वहां पर चारदीवारी करा दी।

 

 

10 दिन बाद दोनों ने अपने प्लाट पर जा कर देखा कि उनके द्वारा कराई गई चारदीवारी टूटी हुई है। पूछताछ पर उन्हें पता लगा कि बिल्डर ने जिस किसान से यह जमीन खरीदने के लिए सौदा किया था उस किसान और बिल्डर के बीच विवाद हो गया। किसान को रुपए ने मिलने के कारण उसने जमीन की बिल्डर को रजिस्ट्री नहीं करा कर दी।  इस पर दोनों पीड़ितों ने बादशाहपुर थाना पुलिस को शिकायत दी। एएसआई संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

 

कंपनी के साथ धोखाधड़ी का केस 

उद्योग विहार थाना पुलिस को दी शिकायत में संदीप साहा ने कहा कि उनकी कंपनी में कार्यरत सतीश, धर्मेंद्र, जयपाल, बृजेश नारायण सिंह व सुधीर ने जालसाजी कर उनकी कंपनी से धोखाधड़ी की है।  शिकायत को जांच  भेजा गया था। जांच में मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने केस दर्ज़।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker