अपराध

सगे भाइयों में हुए झगड़े के बाद दुकान में तोड़फोड़ व लूटपाट

 Gurugram News Network- सम्राट स्वीट्स एंड बेकरी संचालक दो सगे भाइयों का आपस में झगड़ा हो गया I विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने अपनी पत्नी को भी मौके पर बुलवा लिया और दुकान में तोड़फोड़ करने के साथ ही कर्मचारियों से गाली गलौज की I इतना ही नहीं दुकान में रखे रुपए भी लूट लिए I पूरा घटनाक्रम यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया I न्यू काॅलोनी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है I

 

 

गुरुग्राम निवासी संजय कुमार उर्फ साहिल अरोड़ा ने बताया कि उनकी रेलवे रोड पर सम्राट स्वीटस एंड बेकरी है I उन्होंने बेकरी में अपने भाई को पार्टनर बनाया हुआ है I आरोप है कि वह न तो दुकान में काम करता है और न ही किसी को करने देता है I आए दिन कर्मचारियों से मारपीट कर गल्ले में रखे रुपए ले जाता है I पिछले सप्ताह उनका भाई तरुण बैंक में एक लेटर देकर आया और बेकरी का बैंक अकाउंट सीज करा दिया जिसके कारण वह कर्मचारियों का वेतन नहीं दे पाए I

 

 

उन्होंने आरोप लगाया कि तरुण ने 19 अगस्त को दुकान में आकर मारपीट करनी व तोड़फोड़ शुरू कर दी I अपनी जेब में रखे बटनदार चाकू को निकालकर दुकान में मौजूद ग्राहकों को दिखाकर मौके से भगा दिया I इसके साथ ही तरुण ने अपनी पत्नी को भी मौके पर बुलवाया और दोनों ने मिलकर दुकान में तोड़फोड़ की I इतना ही नहीं गल्ले में रखे रुपए भी लूट लिए और मौके से फरार हो गए I पूरा घटनाक्रम यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया I पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है I पुलिस मामले की जांच कर रही है I

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker