अपराध
दिन दहाड़े चाकू की नोक पर महिला से स्कूटी लूटी
Gurugram News Network – बदमाशों के हौसले दिनों दिन बुलंद हो रहे है। बदमाशों ने दिन दिहाड़े स्कूटी से जा रही महिला को रोक कर चाकू की नोक पर स्कूटी लूट ली। इसके साथ ही क्षेत्र में एक युवक से बदमाशों ने मोबाइल भी छीना। शहर में लगातार हुई 2 वारदातों के बाद शहर थाना पुलिस हरकत में आई और शिकायत के आधार पर केस दर्ज़ कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना शहर पुलिस को दी शिकायत में साईं लेन सोसाइटी निवासी ज्योति वाधवा ने बताया कि वह शनिवार दोपहर अपनी स्कूटी से सुभाष नगर जा रही थी। गली में पहुंचते ही एक युवक अचानक उनकी स्कूटी के सामने आ गया। युवक ने चाकू निकाल लिया और स्कूटी से उतरने को कहा। वह डरकर स्कूटी से उतर गई। इसके बाद युवक स्कूटी लेकर फरार हो गया।
इसके अलावा एक अन्य वारदात न्यू रेलवे रोड पर हुई। यहां पर स्कूटी चालक युवक ने पैदल जा रहे एक युवक के हाथ से मोबाइल छीन लिया। वारदात के बाद दोनों वहां से फरार हो गए। इस बारे में उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर निवासी सुशील कुमार ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज़ कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि दोनों वारदात को अंजाम एक ही गिरोह के बदमाशों ने दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।