Budget 2025: रेहड़ी पटरी वालों के लिए खुशखबरी, वित्त मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान

 Budget 2025 PM SVANidhi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में रेहड़ी-पटरी वालों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत रेहड़ी पटरी वालों के लिए क्रेडिट कार्ड का तोहफा दिया है।

nn

इस कार्ड के तहत 30 हजार रुपये तक की राशि ली जा सकती है। इस कार्ड के जरिए रेहड़ी पटरी वाले या फिर ऐसे वेंडर जो अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं उनके लिए 30 हजार तक का लोन ले सकते हैं। वहीं इस क्रेडिट कार्ड के लिए ब्याज दर मामूली रहने वाले हैं।

nn

साल 2020 में लॉन्च की गई इस स्कीम के तहत रेहड़ी पटरी वालों को अपना बिजनेस आगे बढ़ाने के लिए यह शुरू की गई थी। इस योजना के तहत कोविड 19 लॉकडाउन की वजह से रेहड़ी पटरी वालों को नुकसान हुआ था।

nn

उनको फिर से अपने बिजनेस को बेहतर बनाने के लिए इस स्कीम को लॉन्च किया गया था।   सड़क किनारे रेहड़ी पटरी पर फल-सब्जी, फूल, सैलून, पान, की दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदारों को इसके तहत क्रेडिट लोन मिलने की सुविधा मिली है।

nn

50 हजार रुपये लोन के लिए 36 महीने का समय
nप्रधानमंत्री स्वनिधी स्कीम के तहत रेहड़ी पटरी वाले छोटे दुकानदार बैंक से कुल 50 हजार तक लोन ले सकते हैं। दुकानदार 1 पहली किस्त में 10 हजार रुपये तक का लोन 12 महीने की अवधि के लिए ले सकते हैं।

nn

दूसरी किस्त में कम से कम 15 हजार रुपये का लोन 18 महीने की अवधि के लिए और तीसरी किस्त ममें 30 हजार से लेकर 50 हजार तक का लोन 36 महीने के लिए दी गई है।

nn

इस स्कीम के तहत लोन लेने के लिए दुकानदारों से किसी भी प्रकार की गारंटी नहीं ली जाएगी। वहीं लोन का भुगतान मासिक किस्तों में आराम से करना होगा।

nn

साथ ही PM स्वनिधी स्कीम के तहत लोन के भुगतान पर लगने वाले ब्याज पर 7 प्रतिशत की सालाना सब्सिडी दी जा रही है। ब्याज सब्सिडी की राशि सीधी अकाउंट में भेज दी जाएगी। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!