BSEH Results : हरियाणा में बोर्ड एग्जाम रिजल्ट का डेट शेड्यूल जारी, देखें कब आएगा रिजल्ट

BSEH Results :   हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम की संभावित तिथि का शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 12 मई और 12वीं का 15 मई को घोषित करने की तैयारी में है। परिणाम की संभावित तिथि का शेड्यूल फाइनल होने के बाद बोर्ड प्रशासन के अधिकारी परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी में जुट गए हैं।BSEH Results

दरअसल, हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से सभी 22 जिलों में मार्किंग का काम किया जा रहा है। प्रदेश में 10वीं के लिए 78 और 12वीं के लिए 48 मार्किंग सेंटर बनाए गए हैं। 10वीं के लिए करीब 7030 अध्यापक और 12वीं के लिए 4812 प्रिंसिपल मार्किंग कार्य में लगे हुए हैं। निर्धारित मापदंड के अनुसार एक परीक्षक द्वारा प्रतिदिन केवल 30 उत्तर पुस्तिकाएं ही जांची जा रही हैं।BSEH Results

27 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 फरवरी से दसवीं और बारहवीं के एग्जाम आयोजित किए गए थे। 29 मार्च तक एग्जाम चले, जिसके लिए प्रदेशभर में 1434 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। जिनमें लगभग 5 लाख 22 हजार 529 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें 10वीं के 293746 और 12वीं के 223713 स्टूडेंट शामिल हैं।

क्या बोले बोर्ड अध्यक्ष

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ पवन कुमार शर्मा ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एग्जाम खत्म के 45 दिनों के अंदर परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने का वादा किया था। इसी के अनुरूप बोर्ड द्वारा दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट को घोषित करने की संभावित डेट फाइनल की है। हालांकि अभी तैयारियां की जा रही हैं। विद्यार्थियों को कॉलेजों में प्रवेश लेने को लेकर किसी तरह की दिक्कतें नहीं आने दी जाएगी।BSEH Results 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!