Breaking News : फ्लैट में ‘TRAP’ हुआ पांच साल का मासूम, 22वें फ्लोर से नीचे गिरा

Breaking News : गुरुग्राम के सेक्टर 62 एरिया में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां एक पांच साल का मासूम बच्चा मदद के लिए 22वें फ्लोर के फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गया जिसमें बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई । घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है । जब पांच साल का मासूम बच्चा घरेलू नौकरानी के साथ फ्लोर पर गया था । तभी खेलते वक्त बच्चा अचानक फ्लैट में घुस गया और फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद हो गया ।
जब तक नौकरानी फ्लैट की तरफ जाती तब तक फ्लैट का दरवाजा अंदर से लॉक हो गया । बच्चा फ्लैट के अंदर ही फंस गया । अपने आप को अंदर फंसा देखकर बच्चा बालकॉनी में आ गया और मदद के लिए चिल्लाने लगा । 5 साल का मासूम बच्चा अपने आप को बचाने के लिए बालकॉनी की ग्रिल पर चढ गया और नीचे गिर गया ।

22वें फ्लोर से नीचे गिरे बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी । पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम भिजवाया । बच्चे के पिता एक बिल्डर हैं और बच्चे की मां डॉक्टर है । जिस समय ये हादसा हुआ उस समय दोनों माता पिता घर पर मौजूद नहीं थे । गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच कर रही है ।










