Nuh Braj Mandal Sobha Yatra: 14 जुलाई को नूंह में निकलेगी ब्रजमंडल शोभायात्रा, सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित

Nuh Holiday 14 July: हरियाणा के नूंह जिले में 14 जुलाई 2025 को होने वाली ब्रज मंडल जल अभिषेक शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की तैयारियां जोरो पर है।

Nuh Braj Mandal Sobha Yatra: हरियाणा के नूंह जिले में 14 जुलाई 2025 को होने वाली ब्रज मंडल जल अभिषेक शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की तैयारियां जोरो पर है।

सुरक्षा के लिहाज से जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। नूंह जिले में 14 जुलाई को ब्रिज मंडल जल अभिषेक शोभा यात्रा को लेकर जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की जिला प्रशासन के द्वारा छुट्टी घोषित की गई है।

14 जुलाई को नूंह जिले में होने वाली ब्रज मंडल जल अभिषेक शोभायात्रा को लेकर नूंह पुलिस ने ड्रोन से पलवल टी-पॉइंट, अडवर चौक, झंडा चौक, खेडला मोड, नलेश्वर शिव मंदिर इत्यादि जगह पर ड्रोन से निगरानी की गई।

नूंह डीएसपी हरेंद्र कुमार ने पलवल टी-पॉइंट से लेकर नलेश्वर शिव मंदिर तक के उन सभी जगहों पर ड्रोन से निगरानी की गई और जिन लोगों के मकान की छत पर पत्थर इत्यादि चीज थी उन्हें वहां से हटाने के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए।

डीएसपी नूंह ने बताया कि 14 जुलाई को नलेश्वर शिव मंदिर से यात्रा शुरू होगी जिसको लेकर उन सभी अति संवेदनशील जगहों पर ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से जमीन से लेकर आसमान तक नजर रखी जाएगी। उसी को लेकर आज ड्रोन की सहायता से निगरानी की जा रही है। डीएसपी हेडक्वार्टर हरेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ छत पर पत्थर जरूर मिले हैं उन्हें हटाने के आदेश दे दिए गए हैं। नूंह से फिरोजपुर झिरका और सिंगार तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। Nuh Braj Mandal Sobha Yatra

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!