BPL Ration Card: हरियाणा में मुफ्त राशन पाने वालों के लिए खुशखबरी, अब मोबाइल पर मिलेगी ये खास सुविधा

BPL Ration Card: हरियाणा में राशन डिपो पर राशन मिलने के बाद उपभोक्ता के मोबाइल पर मैसेज या ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा जैसे एलपीजी और बैंक ट्रांजेक्शन के समय आता है।
खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों के साथ बैठक में इस संबंध में तुरंत कुछ व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी रबी फसलों के उठान और खरीद की तैयारियां जल्द से जल्द पूरी कर लें।
जनता को नहीं आनी चाहिए कोई परेशानी
राशन आपूर्ति में जनता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए। गोदाम में गेहूं के वजन को लेकर आ रही शिकायतों का तुरंत प्रभाव से समाधान करें और यह सुनिश्चित करें कि गेहूं और बाजरा पूरी तरह सूखने के बाद ही राशन डिपो तक पहुंचे। राजेश नागर ने कहा कि अगर किसी राशन डिपो की आपूर्ति रोकनी है तो उसकी आपूर्ति नजदीकी डिपो को दी जाए।
जिन डिपो को मंजूरी दी जानी है, उन पर जल्द फैसला लें। खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने भारतीय खाद्य निगम को समय पर राशन उठाने के लिए रिलीज ऑर्डर जारी करने की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि गेहूं का उठान समय पर किया जाना चाहिए।












