Haryana NewsGurugram News

BPL Ration Card: हरियाणा में 3 लाख से अधिक BPL कार्ड होंगे रद्द, ये है वजह

 BPL Ration Card: हरियाणा में लगातार बीपीएल कार्डधारकों की संख्या बढ़ने पर सवाल उठ रहा है। लेकिन संबंधित विभाग की जानकारी में आया कि प्रदेश में करीब सवा 3 लाख कार्डधारक है जिन्होंने पिछले कई महीन से न तो राशन और न ही किसी सरकारी योजना का लाभ लिया।BPL Ration Card

 ऐसे राशन कार्ड या तो फर्जी या फिर उन्हें अवसर का लाभ लेने के लिए बनवाया गया है। सरका ऐसे कार्डों को कैंसिंल करने जा रही है। सरकरा द्वारा हर महीने की 1 तारीख को BPL कार्ड बढ़ने या घटने का आंकलन किया जाता है। इस बार 1 मई को होने वाले आंकलने के बाद फर्जी राशन कार्ड धारकों के नाम लिस्ट से काटे जा सकते हैं।BPL Ration Card

हरियाणा में 1 मार्च को 51 लाख 97 हजार 984 BPL कार्ड, जबकि 1 अप्रैल को इनकी संख्या 51 लाख 96 हजार 380 रह गई थी। 1 मार्च से 1 अप्रैल के बीच सिर्फ 1604 कार्ड कम हुए थे। अब 1 मई से राशन कार्डों की संख्या की समीक्षा होगी, जिस आधार पर पता किया जा सकेगा कि प्रदेश में BPL कार्ड यानी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग घटे हैं या बढ़े हैं।BPL Ration Card

राज्य में 51 लाख 96 हजार 380 BPLपरिवारों के अंतर्गत लाभार्थी लोगों की संख्या 1 करोड़ 97 लाख 13 हजार 944 है। राज्य की आबादी करीब 3 करोड़ होने वाली है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 57 हजार 700 ऐसे लोगों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन जारी की, जो विभिन्न कारणों से 3 से 4 माह से रुकी हुई थी। इसमें नई बनी हुई पैंशन भी शामिल है।BPL Ration Card

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!