Black Friday : गुरुग्राम के लिए शुक्रवार का दिन हादसों भरा, सड़क हादसों में किन्नर समेत 3 की मौत, 5 घायल

Black Friday : शुक्रवार का दिन गुरुग्राम के लिए हादसो भरा रहा । शुक्रवार को गुरुग्राम में अलग अलग इलाकों मे तीन सड़क हादसे हुए जिसमें एक महिला किन्नर समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि इनमें घायल होने वालों की संख्या 5 है ।
दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे (NH-48) पर शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही अर्टिगा कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कई फीट तक घिसटती चली गई ।

टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। हालांकि हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रक की पहचान कर ली गई है और पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। खेड़की दौला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी समारोह से लौट रहे थे सभी सात लोग
जानकारी के अनुसार दिल्ली नंबर की अर्टिगा कार में सवार सात लोग राजस्थान में एक शादी समारोह में शामिल होकर दिल्ली के आनंद पर्वत लौट रहे थे। शुक्रवार सुबह लगभग चार बजे जब वे रामपुरा फ्लाईओवर से नीचे उतर रहे थे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी।

घटना की सूचना मिलते ही ERV और खेड़की दौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में जांच के दौरान दो युवकों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पांच घायलों का उपचार जारी है।
मृतकों की पहचान हुई
पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक ढोल बजाने का काम करते थे। उनकी पहचान हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव दरियापुर निवासी मंगल सिंह और पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर के निवासी गोविंद सिंह के रूप में हुई है। दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर परमजीत के अनुसार, मृतकों का पोस्टमॉर्टम शनिवार को कराया जाएगा। ट्रक की पहचान हो चुकी है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
सेक्टर 4-7 चौक पर महिला को कुचला
शुक्रवार शाम करीब 5 बजे गुरुग्राम के ओल्ड रेलवे रोड़ पर सेक्टर 4-7 चौक के पास एक Kia गाड़ी ने महिला किन्नर को टक्कर मार दी जिसमें मौके पर ही महिला किन्नर ने दम तोड़ दिया । तेज़ रफ्तार गाड़ी महिला किन्नर को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर पर चढ गई । सेक्टर 4-7 पुलिस चौकी इंचार्ज नरबीर ने बताया कि शाम करीब 5 बजे चौक के पास एक महिला किन्नर सड़क पार कर रही थी उसी दौरान तेज़ रफ्तार Kia गाड़ी आई जिसने किन्नर को टक्कर मार दी ।

गाड़ी की टक्कर लगते ही महिला किन्नर की मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने बताया कि कार चालक अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया । गुरुग्राम पुलिस अभी मृतका की पहचान करने में जुटी हुई है ।
पचगांव में भी हुआ सड़क हादसा, तीन वाहन क्षतिग्रस्त
गुरुवार देर रात पचगांव के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक अन्य हादसा हुआ, जहां जयपुर से दिल्ली की ओर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रहे तीन वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर में ऑटो और दो कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है ।











