Railway News: हरियाणा राजस्थान के यात्रियों के लिए बड़ी राहत, चंडीगढ़ से उदयपुर तक दौड़ेगी नई ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकेगी
हरियाणा और राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने चंडीगढ़ और उदयपुर के बीच सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने का ऐलान कर दिया है, जिससे अब इन शहरों के बीच सफर करना और भी आसान हो गया है।

Railway News: हरियाणा और राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने चंडीगढ़ और उदयपुर के बीच सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने का ऐलान कर दिया है, जिससे अब इन शहरों के बीच सफर करना और भी आसान हो गया है। Chandigarh-Udaipur new train
यह ट्रेन सप्ताह में दो बार चलेगी और कई अहम स्टेशनों पर ठहराव के साथ हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के यात्रियों को लाभ देगी। सप्ताह में 2 दिन संचालित होने वाली इस ट्रेन के संचालन से उदयपुर संभाग के यात्रियों को चंडीगढ़ तक सीधी ट्रेन सुविधा का लाभ मिलेगा. Chandigarh-Udaipur new train

इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने पर उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है. पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि इस ट्रेन का चार्ट तैयार कर लिया गया है. ट्रेन नंबर 20989, उदयपुर- चंडीगढ़ अपराह्न 04.05 बजे उदयपुर से रवाना होकर विभिन्न स्टेशनों से होते हुए सुबह 09.50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. Chandigarh-Udaipur new train
इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 20990, चंडीगढ़ से सुबह 11.20 बजे रवाना होकर सवेरे साढ़े 5 बजे उदयपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन उदयपुर से बुधवार और शनिवार को तथा चंडीगढ़ से गुरूवार और रविवार को संचालित होगी.Chandigarh-Udaipur new train
चंडीगढ़ प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि गत दिनों नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान चंडीगढ़- उदयपुर के बीच एक नई ट्रेन संचालित करने का अनुरोध किया गया था, जिसे उन्होंने तत्काल मंजूरी दे दी थी.Chandigarh-Udaipur new train
ट्रेन बीच रास्ते दोनों दिशाओं में राणा प्रतापनगर उदयपुर, मावली जंक्शन, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जींद, नरवाना, कैथल, कुरूक्षेत्र और अंबाला कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी.Chandigarh-Udaipur new train











