BIG News : रेवाड़ी एम्स में मार्च 2026 से ओपीडी शुरू होगी, 1700 करोड़ से बन रहा अस्पताल
मंत्री ने रेलवे लाइन के ऊपर से बनने वाले ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। एम्स के शुरू होने से क्षेत्र में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।

BIG News : केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन एवं योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शनिवार को रेवाड़ी जिला के गाँव माजरा में निर्माणाधीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद, केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मार्च 2026 तक एम्स में ओपीडी (OPD) सेवाएँ हर हाल में शुरू कर दी जाएँ।
राव इंद्रजीत सिंह ने एम्स और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को उच्च गुणवत्ता से निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि ओपीडी शुरू होने से रेवाड़ी और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी बड़ी राहत मिलेगी।

एम्स के निदेशक डॉ. डी.एन. शर्मा ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि 210 एकड़ में लगभग 1700 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 750 बेड के एम्स का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। अगले सत्र यानी जून-जुलाई 2026 से मेडिकल क्लासेज़ शुरू कर दी जाएंगी। शुरुआत में एमबीबीएस के लिए 50 सीटें रखी जाएंगी, जिसे बाद में बढ़ाकर 100 सीटें किया जाएगा।
मंत्री ने रेलवे लाइन के ऊपर से बनने वाले ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। एम्स के शुरू होने से क्षेत्र में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।










