FASTag को लेकर बड़ी खबर: अब बार-बार KYC का झंझट खत्म, NHAI ने दी बड़ी राहत, बंद की KYC प्रक्रिया

गाड़ी मालिकों की परेशानी देख सरकार ने लिया फैसला, अब पुराने फास्टैग के लिए नहीं भटकना होगा

FASTag/गुरुग्राम: अगर आप भी अपनी गाड़ी के फास्टैग (FASTag) की KYC (नो योर कस्टमर) प्रक्रिया को लेकर परेशान थे, तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने पुराने फास्टैग के लिए चल रही अनिवार्य KYC की प्रक्रिया को अब पूरी तरह से बंद कर दिया है।

क्यों लिया गया यह फैसला? NHAI ने पिछले साल फरवरी से यह नियम लागू किया था कि सभी फास्टैग धारकों को अपनी जानकारी (KYC) अपडेट करनी होगी। लेकिन इस काम में लोगों को काफी दिक्कतें आ रही थीं। कागजात जमा करने और वेरिफिकेशन में बहुत ज्यादा समय लग रहा था, जिसकी वजह से लोग काफी नाराज थे और सरकार से इसकी शिकायत कर रहे थे। लोगों की इसी परेशानी को समझते हुए अब इस नियम को हटा लिया गया है।


अब क्या होगा नया नियम?

  1. सीधा वेरिफिकेशन: अब आपके फास्टैग को सीधे सरकारी ‘वाहन डेटाबेस’ (Vahan Database) से जोड़कर चेक कर लिया जाएगा। अगर वहां आपकी गाड़ी की जानकारी सही है, तो आपका फास्टैग अपने आप चालू रहेगा।

  2. शिकायत होने पर ही जांच: अब सिर्फ उन्हीं गाड़ियों की KYC दोबारा मांगी जाएगी, जिनके बारे में कोई शिकायत मिलेगी या जिनके कागजों में कोई बड़ी गड़बड़ी दिखेगी।

  3. नया फास्टैग लेना हुआ आसान: अगर किसी गाड़ी की जानकारी सरकारी डेटाबेस में नहीं मिलती, तो बैंक सिर्फ आपकी गाड़ी की आरसी (RC) देखकर ही फास्टैग चालू कर देंगे।


आम जनता को क्या फायदा?
पहले फास्टैग चालू कराने के लिए कई दिनों तक चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब यह काम चुटकियों में हो जाएगा। टोल प्लाजा पर अब बिना किसी रुकावट के गाड़ियां निकल सकेंगी और आपको बार-बार बैंक या ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!