Bhojpuri Song: आम्रपाली की हॉटनेस देख निरहुआ की नियत हुई खराब, करने लगे जबरदस्त रोमांस, देखें Video
Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं। निरहुआ और आम्रपाली जब भी एक साथ नजर आते हैं, तो बवाल मचा देते हैं। यहीं वजह है कि इन दोनों के पुराने गाने आज भी इंटरनेट पर छाए हुए है।
nn
इन दिनों आम्रपाली और निरहुआ का गाना ‘आवा लिख दी जिनिगिया तोहरे नाम’ यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। गाने में दोनों कभी समुद्र किनारे तो कभी गार्डन के बीच रोमांस करते हुए नजर आ रहे है। आम्रपाली को बाहों में लिए निरहुआ उन पर प्यार लुटा रहे है, वहीं आम्रपाली भी निरहुआ का भरपूर साथ देते हुए नजर आ रही है।
nn


” style=”border: 0px; overflow: hidden”” title=”YouTube video player” width=”560″>
nn
8 साल पहले टी सीरिज भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर आए इस वीडियो को भोजपुरी दर्शक काफी पसंद कर रहे है और लाखों बार इसे देख चुके है। दोनों का रोमांस दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं आम्रपाली की खूबसूरती से भी दर्शकों की नजर नहीं हट रही है।













