Beer Price Hike: बीयर पीने वालों को बड़ा झटका, आज से बढ़े इतने दाम, जानें नए रेट

nBeer Price Hike: अगर आप भी बीयर पीने के शौकीन है तो आपको तगड़ा झटका लगने वाला है। अगर आप भी बीयर पीते हैं तो अब आपको बीयर की एक बोतल खरीदने के लिए 15 फीसदी ज्यादा कीमत देनी होगी। जी हां बीयर की कीमतों में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। बीयर की बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू कर दी गई है। 

nn

इतना ही नहीं सरकार ने आदेश मे कहा है कि आज पुरानी MRP वाली बीयर की बोतलों और कैन की बिक्री भी नए रेट के हिसाब से ही होगी। हालांकि, बीयर के कीमतों में हुई ये ताजा बढ़ोतरी सभी के लिए नहीं है।

nn

इस राज्य सरकार ने लिया कीमतें बढ़ाने का फैसला
nबीयर की कीमतों में बढ़ोत्तरी सिर्फ तेलंगाना में की गई है। तेलंगाना में बीयर खऱीदने के लिए आपको 15 प्रतिशत ज्यादा कीमत चुकानी होगी। United Breweries ने पिछले महीने  तेलंगाना बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (TGBCL) को अपनी बीयर की सप्लाई बंद कर दी थी।

nn

कंपनी ने बीयर की सप्लाई रोकने के पीछे दो बड़े कारण बताए थे। पहला कारण ये थी कि TGBCL ने वित्तवर्ष 2019-20 से कंपनी की बीयर  के बेसिक प्राइस में संशोधन नहीं किया था।

nn

दूसरा कारण ये था कि कंपनी द्वारा बीयर की पिछली सप्लाई के लिए TGBCL द्वारा बकाये पैसों की पेमेंट नहीं की गई थी। इन दोनों कारणों से ही कंपनी ने तेलंगाना में अपनी बीयर की सप्लाई रोकनी पड़ी थी क्योंकि सरकार के रवैये से कंपनी को नुकसान हो रहा था।

nn

एक साल में 6 करोड़ बॉक्स बेचती है कंपनी
n United Breweries ही किंगफिशर नामी ब्रांड की बीयर बनाती है। इतना ही नहीं ये भारत की सबसे बड़ी बीयर कंपनी है जिसके पास पूरे मार्केट की 70 फीसदी हिस्सेदारी है। ये कंपनी देशभर में एक साल में 12 बोतल वाले 6 करोड़ बॉक्स बेचती है 

nn

तेलंगाना में राज्य सरकार ही कंपनियों से शराब खरीदती है और सभी दुकानों में सप्लाई करती है। ब्रुअर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अनुसार तेलंगाना में बीयर की कीमत करीब 300 रुपये प्रति बॉक्स है, लेकिन महाराष्ट्र ये करीब 500 रुपये है।  राज्यों के टैक्स और रिटेलर्स के मार्जिन के कारण ज्यादातर राज्यों में कंज्यूमर प्राइस 5-6 गुना ज्यादा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!