Barat Accident : हाइवे किनारे दूल्हे का इंतज़ार कर रहीं बारातियों से भरी 9 गाड़ियों को ट्रक ने रौंदा, 10 घायल

Barat Accident : आपको अपनी गाड़ी कभी भी हाइवे के किनारे खड़ी नहीं करनी चाहिए । गाड़ी सड़क पर खड़ा करना ना केवल आपके लिए हानिकारक हो सकता है बल्कि दूसरों की जिंदगी पर भी भारी पड़ सकता है । हरियाणा के करनाल में बुधवार दोपहर कुछ ऐसा ही देखने को मिला ।
दरअसल हरियाणा के करनाल के गांव रसीन गांव से बारात चलकर पानीपत जा रही थी लेकिन दूल्हे की गाड़ी पीछे छूट गई जिसके इंतजार में बारातियों से भरी लगभग 9 गाड़ियां करनाल बाइपास पर सड़क किनारे खड़े होकर दूल्हे का इंतज़ार करने लगे ।

इसी दौरान दोपहर करीब डेढ बजे चंडीगढ की तरफ से एक तेज़ रफ्तार ट्रक आया और वो सड़क किनारे खड़ी लगभग 9 गाड़ियों को रौंदता हुआ निकल गया । इस सड़क हादसे में लगभग 10 बाराती घायल बताए जा रहे हैं । हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया ।

करनाल में हुए इस भीषण सड़क हादसे के बाद दिल्ली चंडीगढ हाइवे पर जाम लग गया जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर आकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और सड़क किनारे पड़ी क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटवाया ।

जानकारी मिली है कि बारात में जा रही इन गाड़ियों को दूल्हे के पिता ने किराए पर किया था ताकि बारातियों को ले जाया जा सके । घायल बारातियों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस आरोपी ट्रक चालक को पकड़ने का प्रयास कर रही है ।
घायलों की पहचान स्कॉर्पियों में सवार रसीन गांव के 50 वर्षीय मेहंदी, 65 वर्षीय जहांगीर, 60 वर्षीय सलिंद्र, 40 वर्षीय इरफान, 35 वर्षीय संदीप, 28 वर्षीय मुस्तकिन, पंजाब के राजपुरा निवासी 11 वर्षीय मोहम्मद समद व 13 वर्षीय आविश घायल हुए है ।

फोटो में देखें हादसे के बाद की तस्वीरें
















