Toll Tax : वाहन चालकों के लिए बुरी खबर, एक अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल टैक्स

 Toll Tax: वाहन चालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है ,  रेपोर्ट्स के मुताबिक  1 अप्रेल 2025 से टोल टैक्स के दरों में बढ़ोत्तरी होगी आईए जानते है कितने बढ़े रेट ?

nn

एक अप्रैल से हाईवे का सफर लोगों की जेब ढीली करेगा। उत्तराखंड में दून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा(Toll Plaza)  पर टैक्स में बढ़ोत्तरी होने वाली है। वाहन श्रेणी के अनुसार टोल टैक्स में पांच से लेकर 30 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है। Toll Tax

nn

कार-जीप का एक तरफ का टोल टैक्स( Toll Tax ) 105 से बढ़कर 110 रुपये हो जाएगा। लच्छीवाला टोल प्लाजा(Toll Plaza) के 20 किमी के दायरे में रह रहे लोगों के निजी वाहनों के लिए मासिक पास की सुविधा है। 2021 में इनका मासिक पास 275 रुपये में बनता था। इसके बाद 2022 में 315, 2023 में 330 और 2024 में 340 रुपये शुल्क कर दिया गया। मासिक पास के लिए दस रुपये बढ़ाकर 350 रुपये किया गया है।  Toll Tax

nn

 
nउत्तराखंड में   टोल टैक्स( Toll Tax ) बढ़ने पर परिवहन निगम भी किराए में बढ़ोत्तरी करता है। ऐसा माना जा रहा है कि एक अप्रैल से रोडवेज बसों में भी किराया कुछ बढ़ सकता है। इसके अलावा टैक्सी और प्राइवेट बसों का किराया भी बढ़ने की संभावना है। टोल टैक्स( Toll Tax ) बढ़ने से टैक्सियों और बसों में यात्रा करने वाले लोगों की भी जेब ढीली हो सकती   Toll Tax

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!