मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हराया।


भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मेलबर्न में चल रहे चौथे टेस्ट में 184 रन से हार गई है। टीम ने इस हार के बाद पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गया है। 3 जनवरी से अंतिम खेल सिडनी में खेला जाएगा। n सोमवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 340 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन भारतीय टीम ने आखिरी पारी में सिर्फ 155 रन बनाए। टीम ने 120 रन बनाकर 3 विकेट खो लिए थे और एक सेशन बाकी था। ऐसे में मुकाबला गिरने लगता था। n लेकिन, भारत दो कारणों से हार गया n पहले खेल में ऋषभ पंत 30 रन पर आउट हुए। यहां भारत ने आखिरी 7 विकेट गंवाकर 34 रन बनाए। 5वें दिन के अंतिम सेशन में ये सभी खेल हुए। n दूसरा: तीसरे अंपायर के विवादित फैसले पर 71वें ओवर में यशस्वी जायसवाल (84 रन) आउट हुए। फील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया था। भारत को मैच ड्रॉ कराने के लिए 22 ओवर और 3 विकेट बाकी थे जब जायसवाल का विकेट गिरा। भारत यहां मैच ड्रॉ कर सकता था, लेकिन यशस्वी के विकेट के बाद उसकी आखिरी तीन बैटर्स का लोअर ऑर्डर बिखर गया।   n भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह और कठिन हो गई है, इस हार के बाद। टीम 52.78% अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर है। जबकि ऑस्ट्रेलिया 61.46% लेकर दूसरा है। एक दिन पहले, साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान को 66.67% से हराकर फाइनल में पहुंच गई। n इस हार के बाद भारत को अब अपनी रणनीतियों पर पुनः विचार करना होगा और आगामी टेस्ट मैचों में सुधार की आवश्यकता है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए यह जीत आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली रही और टीम सीरीज़ में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित नजर आ रही है। n India: भारतीय क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप शामिल हैं। n ऑस्ट्रेलियाः दल में कप्तान पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड शामिल हैं। n ये भी पढ़ें : सेंचुरियन टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने बनाए 301 रन    

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!