Gurugram News: 3500 प्लस आवेदक ध्यान दें, 3 चरणों में होंगे गुरुग्राम ITI में दाखिले, चेक करें पूरा शेड्यूल
ITI ADMISSION GURUGRAM 2025: आईटीआई गुरुग्राम में दाखिला लेने वाले छात्र ध्यान दें। आपको बता दें मॉडल ITI, गुरुग्राम में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए दाखिले की प्रक्रिया अब अपने लास्ट चरण में है। जैसा कि आपको बता है ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 27 थी। आवेदन की बात करें तो 3500 से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

Gurugram News: आईटीआई गुरुग्राम में दाखिला लेने वाले छात्र ध्यान दें। आपको बता दें मॉडल ITI, गुरुग्राम में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए दाखिले की प्रक्रिया अब अपने लास्ट चरण में है। जैसा कि आपको बता है ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 27 थी। आवेदन की बात करें तो 3500 से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। ITI ADMISSION GURUGRAM
हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रवेश के लिए पुराने 4 चरणों के स्थान पर अब 3 चरणों में प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्रवेश के पहले चरण के लिए मेरिट सूची 3 जुलाई को जारी की जाएगी और उसी तारीख से छात्रों को सीटों का आवंटन शुरू हो जाएगा। ITI ADMISSION HARYANA
संस्थान में 3 से 7 जुलाई तक सत्यापन कार्य किया जाएगा, जबकि 6 जुलाई को संस्थान बंद रहेगा। पहले चरण में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को आठ जुलाई तक अपनी फीस जमा करानी होगी, जिसके बाद नौ जुलाई से दूसरा चरण शुरू होगा। ITI ADMISSION
इसी दिन संस्थान पोर्टल पर रिक्त सीटों की सूचना उपलब्ध करवाएगा और विद्यार्थी 10 जुलाई तक अपने आवेदन में बदलाव कर सकेंगे। दूसरी मेरिट सूची 11 जुलाई को जारी होगी। ITI ADMISSION HARYANA 2025
इसके माध्यम से 11 व 14 जुलाई को दस्तावेजों की जांच की जाएगी। 13 जुलाई, रविवार को अवकाश रहेगा। दूसरी सूची में चयनित विद्यार्थियों को 15 जुलाई तक अपनी फीस जमा करानी होगी। ITI ADMISSION GURUGRAM 2025