Attack on Dtp Team : अवैध गोदामों पर चला बुल्डोजर तो भड़के ग्रामीण, पथराव में JCB ड्राइवर घायल
DTP अमित मधोलिया ने बताया कि खेड़की दौला के काकरोला गांव में तहसील मानेसर के अंतर्गत आने वाली 6.8 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से गोदाम बनाए गए थे।

Attack on Dtp Team : काकरोला गांव में अवैध रूप से बनी 6.8 एकड़ में फैली वेयरहाउस कॉलोनी को ढहाने पहुंची DTP टीम पर सोमवार को ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान जमकर पथराव हुआ, जिसमें एक जेसीबी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हमला होते ही पुलिसकर्मी मौके से भाग खड़े हुए।
DTP अमित मधोलिया ने बताया कि खेड़की दौला के काकरोला गांव में तहसील मानेसर के अंतर्गत आने वाली 6.8 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से गोदाम बनाए गए थे। इन अवैध निर्माणों को ढहाने के लिए आज गुरुग्राम जिला प्रशासन की एक टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची थी।


जेसीबी मशीनों ने अवैध ढांचों को गिराना शुरू किया, वहां मौजूद स्थानीय लोग हिंसक हो गए। उन्होंने टीम पर पत्थरों और ईंटों से हमला कर दिया। इस पथराव में एक जेसीबी मशीन के ऑपरेटर के सिर में गंभीर चोट आई।
अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अपनी जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी और टीम के अन्य सदस्य वहां से भाग निकले। हमलावरों ने जेसीबी मशीन को भी काफी नुकसान पहुंचाया।
घायल जेसीबी चालक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद खेड़की दौला पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह घटना गुरुग्राम में अवैध निर्माणों के खिलाफ चल रहे अभियान में एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आई है।












