Gurugram News: क्या गुरुग्राम में प्रॉपर्टी की कीमतें गिरने वाली हैं? क्या बोले एक्सपर्ट्स?
गुरुग्राम NCR का एक बड़ा रियल एस्टेट हब है, जहां बीते वर्षों में प्रॉपर्टी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। लेकिन हाल के दिनों में एक्सपर्ट्स का मानना है कि अब यहां कीमतें गिर सकती हैं।

Gurugram News: गुरुग्राम NCR का एक बड़ा रियल एस्टेट हब है, जहां बीते वर्षों में प्रॉपर्टी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। लेकिन हाल के दिनों में एक्सपर्ट्स का मानना है कि अब यहां कीमतें गिर सकती हैं। Should I invest in Gurugram or not?
हालांकि, इस मामले पर विशेषज्ञों की राय अलग-अलग है, लेकिन इस बात पर सबकी आम सहमति है कि गुरुग्राम में जमीन और प्रॉपर्टी की कीमतें आने वाले दिनों स्थिर रहेंगी। इसमें ज्यादा तेजी देखने को नहीं मिलेगी। मैजिकब्रिक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम में आवासीय प्रॉपर्टी बाजार में कीमतें दो साल 67 प्रतिशत बढ़ी हैं। इस दौरान 2023 में 9,718 रुपए प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 2025 की दूसरी तिमाही में 16,186 रुपए प्रति फुट तक पहुंच गई है।Should I invest in Gurugram or not?
कोरोना के बाद गुरुग्राम के प्रॉपर्टी बाजार में हर साल नए आवासीय योजना के लॉन्च में उछाल आया है। रियल एस्टेट डाटा एनालिटिक्स फर्म, पॉपइक्विटी के अनुमान के अनुसार, गुरुग्राम में बाजार 2022 में 1100 आवसीय यूनिट और 2023 में 19 हजार आवासीय यूनिट जोड़ी गई हैं। Should I invest in Gurugram or not?
इस दौरान एनसीआर में सप्लाई की गई 53 हजार यूनिट में से आधी यानी कि 26,268 यूनिट अकेले गुरुग्राम की हैं। गुरुग्राम में प्रॉपर्टी में निवेश को लेकर विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है। विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल आने वाले कुछ दिनों प्रॉपर्टी में किसी तरह का उछाल आने की संभावना कम दिख रही है। Should I invest in Gurugram or not?
लेकिन अलग-अलग जगहों पर प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए निवेश का रिटर्न अलर-अलग हो सकती हैं। इसलिए फैसला अपनी सुविधा के हिसाब से लें। एनारॉक के रिसर्चर और एडवाइजरी प्रमुख प्रशांत ठाकुर का कहना है कि गुरुग्राम में आवासीय प्रॉपर्टी खरीदने का यह सही समय नहीं है। Should I invest in Gurugram or not?
उन्होंने कि अभी बाजार में काफी उतार-चढ़ाव है। अगर अभी आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको इंतजार करना चाहिए। ठाकुर का कहना है कि रियल स्टेट में कीमतें आमतौर पर बाकी प्रोडक्ट्स की तरह नहीं गिरतीं। Gurugram News












