गुरुग्राम के बंद पड़े Appu Ghar को नगर निगम ने किया सील, 7 करोड़ से ज़्यादा का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया
मंगलवार को जोनल टैक्सेशन अधिकारी बी.एस. छोक्कर के नेतृत्व में निगम की टीम मौके पर पहुंची और कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए अप्पू घर एम्यूजमेंट पार्क को सील कर दिया गया

Appu Ghar Sealed : गुरुग्राम के सेक्टर 29 में पिछले काफी समय से बंद पड़े अप्पू घर एम्यूज़मेंट पार्क को आज गुरुग्राम नगर निगम की टीम ने सील कर दिया । निगम की यह कार्रवाई प्रॉपर्टी टैक्स के 7,43,50,299 रुपए के भारी बकाये के चलते की गई है। इस पार्क को चलाने वाली फर्म इंटरनेशनल रिक्रिएशन एंड एम्यूजमेंट लिमिटेड को बार-बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया था।
मंगलवार को जोनल टैक्सेशन अधिकारी बी.एस. छोक्कर के नेतृत्व में निगम की टीम मौके पर पहुंची और कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए अप्पू घर एम्यूजमेंट पार्क को सील कर दिया गया। इस दौरान निगम अधिकारियों ने कहा कि टैक्स भुगतान में लापरवाही बरतने वाले किसी भी संस्थान को बख्शा नहीं जाएगा।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि नगर निगम गुरुग्राम की प्राथमिकता शहर में टैक्स अनुशासन को सख्ती से लागू करना है। उन्होंने कहा कि बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद जब टैक्स बकाया जमा नहीं कराया गया, तो निगम को सख्त कार्रवाई करनी पड़ी। भविष्य में भी जिन संपत्तियों पर टैक्स बकाया रहेगा, उनके खिलाफ इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।
निगमायुक्त ने स्पष्ट किया कि प्रॉपर्टी टैक्स से प्राप्त राजस्व का उपयोग शहर के विकास कार्यों, स्वच्छता व्यवस्था और आधारभूत ढांचे को मजबूत करने में किया जाता है। ऐसे में बकाया टैक्स वसूली अभियान को और तेज किया जाएगा ताकि शहर के विकास कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए। नगर निगम गुरुग्राम ने सभी टैक्स दाताओं से अपील की है कि वे समय पर अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करें और शहर के विकास में सहयोग दें।