गुरुग्रामवासियों को एक और बड़ी सौगात, यहां बनेगा एक और एलिवेटिड रोड, लोगों की जमीनो का होगा अधिग्रहण
गुरुग्राम को जल्द ही सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिलने वाली है। यहां द्वारका एक्सप्रेसवे की तर्ज पर एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा

SPR Elevated Road: गुरुग्राम को जल्द ही सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिलने वाली है। यहां द्वारका एक्सप्रेसवे की तर्ज पर एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। जिसका डिजाइन भी मंजूर हो गया है। द्वारका एक्सप्रेसवे से वाटिका चौक तक एलिवेटेड रोड तीन-तीन लेन का होगा। रोड पर जहां भी चौराहा या इंटरसेक्शन होगा, वहां वाहनों को चढ़ने और उतरने की अनुमति होगी। इस रोड के बनने से सदर्न पेरिफेरल रोड से गुजरने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उनका सफर तेज और आसान होगा। इससे घंटों ट्रैफिक से भी निजात मिलेगी।
कितनी लंबी है सदर्न पेरिफेरल रोड?
सदर्न पेरिफेरल रोड 5.3 किलोमीटर लंबी है। यह द्वारका एक्सप्रेसवे को गुरुग्राम-सोहना हाईवे (एनएच-248) से जोड़ती है। इस रोड पर खासकर सुबह और शाम के समय ट्रैफिक का काफी दबाव रहता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने एलिवेटेड रोड बनाने की योजना बनाई है। जिसे पिछले साल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंजूरी दी थी। इसके बाद डीपीआर तैयार करने के लिए एक कंसल्टेंट कंपनी को नियुक्त किया गया। जिसने एलिवेटेड रोड के लिए तीन डिजाइन तैयार किए। इनमें से एक डिजाइन को जीएमडीए अधिकारी ने पास कर दिया है।

सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर कहां बनेगा नया इंटरचेंज
डिजाइन के तहत गुरुग्राम के वाटिका चौक पर सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर भी नया इंटरचेंज बनाया जाएगा। इंटरचेंज से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, सोहना-गुरुग्राम हाईवे और द्वारका एक्सप्रेसवे के बीच यातायात सुगम होगा। एलिवेटेड रोड और इंटरचेंज बनने के बाद दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे या सोहना हाईवे से आने वाले वाहन एलिवेटेड रोड से सीधे द्वारका एक्सप्रेसवे पर पहुंच सकेंगे। वहीं, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड की ओर जाने वाले वाहन इंटरचेंज से उतर सकेंगे। गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से आने वाले वाहन भी इंटरचेंज से आसानी से मुख्य हाईवे और एक्सप्रेसवे पर पहुंच सकेंगे।
इंटरचेंज के लिए भूमि अधिग्रहण
परियोजना के लिए करीब 150 मीटर चौड़ी भूमि का अधिग्रहण पहले ही किया जा चुका है। अब इंटरचेंज के निर्माण के लिए बादशाहपुर में कुछ मकानों और दुकानों की जमीन भी अधिग्रहित की जाएगी। एलिवेटेड रोड और इंटरचेंज के निर्माण के बाद गुरुग्राम-सोहना रोड की सर्विस रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर यात्रा का समय भी कम हो जाएगा। अभी सुबह और शाम को एसपीआर को पार करने में करीब 25 से 30 मिनट का समय लगता है, क्योंकि वाहनों को हर चौराहे पर लगे ट्रैफिक सिग्नल पर रुकना पड़ता है। लेकिन एलिवेटेड रोड बनने से यह समय कम हो जाएगा। अभी इस रोड से 60 से 70 हजार वाहन गुजरते हैं, इसलिए यह बदलाव लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा।











