Haryana DGP के बाद 4 IPS को दी गई नई जिम्मेवारियां, Transfer लिस्ट जारी

Haryana DGP : हरियाणा के नए DGP अजय सिंघल के पदभार संभालने के बाद 1 जनवरी से प्रदेश में लगातार फेरबदल जारी हैं । सरकार ने 1991 बैच के सीनियर IPS आलोक मित्तल को DG जेल लगाया है । वहीं, 1993 बैच के सीनियर IPS अरशिंदर सिंह चावला को DG विजिलेंस की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
इन अधिकारियों का नाम पहले हरियाणा पुलिस के DGP पद के लिए दावेदारी में भी चल रहा था । UPSC के पैनल में भी IPS आलोक मित्तल का नाम था हालांकि, सरकार ने IPS अजय सिंघल को हरियाणा डीजीपी के लिए फाइनल किया ।

इनके अलावा 1994 बैच की IPS कला रामचंद्रन को करनाल मधुबन पुलिस एकेडमी का डायरेक्टर बनाया गया है । वहीं, 1995 बैच के IPS सीएस राव को हरियाणा ह्यूमन राइट्स एंड लिटिगेशन का DGP लगाया गया है ।
प्रदेश के नए DGP अजय सिंघल ने पंचकुला पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचकर कार्यभार संभाला । पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया. वहीं जवानों ने उन्हें सलामी भी दी ।

देखें IPS पोस्टिंग की लिस्ट :-












