तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप के बाद विजय वर्मा को मिला नया प्यार, इस हीरोइन पर हुए लट्टू
Vijay Verma: तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप के बाद अब विजय वर्मा अब किसी ओर के साथ डेट करने की खबरों के चकते चर्चा में है। वैसे विजय वर्मा की पर्सनल लाइफ का जिक्र काफी समय से चलता आ रहा है।

Bollywood News: तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप के बाद अब विजय वर्मा अब किसी ओर के साथ डेट करने की खबरों के चकते चर्चा में है। वैसे विजय वर्मा की पर्सनल लाइफ का जिक्र काफी समय से चलता आ रहा है।
तमना भाटिया से पहली मुलाकात
तमना भाटिया से विजय वर्मा की मुलाकात की बात करें तो ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के सेट पर हुई। दोनों का रिश्ता यही से शुरू हुआ था। इस सीरीज में दोनों ने कई बोल्ड सीन भी दिए थे, इसलिए उनकी केमिस्ट्री की खूब चर्चा हुई थी।
टूट गया रिश्ता
लेकिन मार्च 2025 में खबर आती है कि विजय और तमन्ना का ब्रेकअप हो गया है। रिपोर्टों से पता चलता है कि दोनों ने आपसी सहमति से अपने रिश्ते को खत्म करने और दोस्ती को सीमित करने का फैसला किया है।
अब किस को कर रहे डेट?
अब विजय वर्मा अपनी लव लाइफ को लेकर फिर से चर्चा में हैं। विजय वर्मा का नाम अब ‘दंगल’ फेम एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के साथ जुड़ गया है। विजय और फातिमा को हाल ही में एक कॉफी शॉप में साथ देखा गया था, जिसके बाद उनके अफेयर की खबरें फैलने लगीं।