Bank Closed बैंक ग्राहकों की बढ़ी मुश्किलें: 3 दिन की छुट्टी के बाद अब चौथे दिन भी नहीं खुलेंगे बैंक!

राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान: 27 जनवरी को बैंकिंग सेवाओं पर पड़ेगा बड़ा असर, जानें क्या है वजह ?

Bank Closed : देशभर के बैंक ग्राहकों के लिए अगले 24 घंटे काफी चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं। अगर आप पिछले तीन दिनों की लंबी छुट्टियों के बाद मंगलवार, 27 जनवरी को बैंक जाकर अपना कोई जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे थे, तो आपको निराशा हाथ लग सकती है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने अपनी मांगों को लेकर एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। इस हड़ताल की वजह से बैंकिंग सेवाएं बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है, खासकर सरकारी बैंकों में कामकाज पूरी तरह ठप रह सकता है।

 

परेशानी की बड़ी बात यह है कि यह हड़ताल ऐसे समय पर हो रही है जब बैंक पहले से ही लगातार तीन दिनों तक बंद रहे हैं। 24 जनवरी को महीने का चौथा शनिवार था, 25 जनवरी को रविवार और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय अवकाश था। अब 27 जनवरी को प्रस्तावित हड़ताल की वजह से लगातार चौथे दिन बैंकों में ताले लटके (Bank Closed) नजर आएंगे। हालांकि कुछ निजी बैंकों ने कामकाज सामान्य रखने की कोशिश की है, लेकिन चेक क्लियरिंग और कैश ट्रांसफर जैसी प्रक्रियाओं पर इसका असर पड़ना तय है।

Bank Holiday

बैंक कर्मचारियों की इस नाराजगी की मुख्य वजह 5-डे बैंकिंग यानी महीने के सभी शनिवारों को छुट्टी घोषित करने की मांग है। यूनियनों का कहना है कि मार्च 2024 में हुए वेतन समझौते के दौरान सरकार और बैंक प्रबंधन ने इस मांग पर सहमति जताई थी, लेकिन इसे अब तक लागू नहीं किया गया है। कर्मचारी इसके बदले रोजाना अतिरिक्त समय देने को भी तैयार हैं, पर सरकार की तरफ से ठोस कदम न उठाए जाने के कारण उन्होंने हड़ताल का रास्ता चुना है। श्रम आयुक्त के साथ हुई कई दौर की वार्ता विफल रहने के बाद यह फैसला लिया गया है।

ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे अपनी बैंकिंग जरूरतों के लिए डिजिटल माध्यमों का ही उपयोग करें। एसबीआई समेत कई बड़े बैंकों ने साफ किया है कि मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई सेवाएं चालू रहेंगी, ताकि आम जनता को कम से कम असुविधा हो। हालांकि एटीएम में कैश की उपलब्धता को लेकर चिंता बनी हुई है क्योंकि लगातार चार दिनों की बंदी से मशीनों में नकदी की कमी हो सकती है। अब बैंकों में सामान्य कामकाज बुधवार, 28 जनवरी से ही शुरू हो पाएगा।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!