Action In 6 Market : गुरुग्राम की 6 मार्केटों में सीलिंग और तोड़फोड़ का साया, GDMA की तैयारी पूरी

डीटीपी बाठ ने सेक्टर-चार, 22, 23, 31, 40 और 46 स्थित मार्केट में कई बार निरीक्षण किया है। दुकानदारों को कई बार समझाया जा चुका है।

Action In 6 Market : मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। जीएमडीए के डीटीपी (जिला नगर योजनाकार) आर.एस. बाठ ने शहर के छह बाजारों, जिसमें सेक्टर 4, 22, 23, 31, 40, और 46 के मार्केट शामिल हैं, को अतिक्रमण मुक्त करने की तैयारी कर ली है।
जीएमडीए के डीटीपी और नोडल अधिकारी (तोड़फोड़) आरएस बाठ ने इसकी तैयारी कर ली है । आरएस बाठ ने कई बार इन मार्केट के दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है, लेकिन यह बाज़ नहीं आ रहे हैं। ऐसे में इस बार अतिक्रमण के सामान को ज़ब्त करने के बाद उन्हें तोड़ा जाएगा। दुकानों को सील किया जाएगा। ज़रूरत पड़ी तो दुकानदारों के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

डीटीपी बाठ ने सेक्टर-चार, 22, 23, 31, 40 और 46 स्थित मार्केट में कई बार निरीक्षण किया है। दुकानदारों को कई बार समझाया जा चुका है। उनसे आग्रह किया जा चुका है कि वे अतिक्रमण नहीं करें। इसकी वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है, लेकिन वे बाज़ नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अब उनकी तरफ से दुकानदारों पर सख़्ती की जाएगी। रेहड़ियों को तोड़ा जाएगा। जिन दुकानदारों ने दुकान के बाहर सामान रखा हुआ है तो उसे ज़ब्त किया जाएगा। बुलडोज़र चलाया जाएगा।

डीटीपी बोले, सड़क को अतिक्रमणमुक्त करेंगे । अगले सप्ताह में डीटीपी बाठ की तरफ से मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर आरडी सिटी रोड होते हुए गोल्फ़ कोर्स एक्सटेंशन रोड तक सड़क को अतिक्रमणमुक्त किया जाएगा। इस रोड पर विकसित रिहायशी सोसाइयी और कॉलोनी निवासियों ने शिकायत दी है कि हरित क्षेत्र में रेहड़ियां लगी हुई हैं। इससे ट्रैफ़िक जाम की समस्या बन रही है। इनकी वजह से सड़क हादसा होने का डर भी बना हुआ है।

130 एकड़ भूमि को अतिक्रमणमुक्त करवा चुके। डीटीपी आरएस बाठ की तरफ़ से दिसंबर माह से लेकर अब तक करीब 130 एकड़ सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त करवाया जा चुका है। करीब 80 स्थानों पर अवैध निर्माण के खिलाफ़ अभियान चलाया है। सदर्न पेरिफेरल रोड, शीतला माता रोड, सदर बाज़ार, न्यू कॉलोनी रोड, सोहना रोड के अलावा पालम विहार रोड, बीकानेर चौक, सेक्टर-84-88 की मुख्य सड़क को अतिक्रमण करवाया जा चुका है।

आरएस बाठ, डीटीपी, नोडल अधिकारी (तोड़फोड़), “छह मार्केट को अतिक्रमणमुक्त करने की तैयारी है। कई बार इन मार्केट के दुकानदारों को समझाया है कि वे अतिक्रमण नहीं करें। कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर रेहड़ी और पटरी लगवाई हुई हैं। इससे किराया वसूल किया जाता है। इस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।”

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!