Action On Mafias : सोहना-फर्रुखनगर में अवैध कॉलोनी पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों के निर्माण जमींदोज
फर्रुखनगर के बाद तोड़फोड़ दस्ता सोहना पहुँचा, जहाँ करीब चार एकड़ जमीन पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यहाँ विभाग ने 33 डीपीसी, तीन चारदीवारी और एक निर्माणाधीन ढांचे को ध्वस्त किया।

Action On Mafias : गुरुग्राम में भू-माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग (DTPE) ने गुरुवार को एक बड़ा तोड़फोड़ अभियान चलाया। विभाग के दस्ते ने फर्रुखनगर और सोहना क्षेत्र में करीब 8.5 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही तीन कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें जमींदोज कर दिया।
डीटीपीई (DTPE) अमित मधोलिया के नेतृत्व में टीम सबसे पहले फर्रुखनगर के गांव साढराणा पहुँची। यहाँ दो अलग-अलग कॉलोनियां काटी जा रही थीं, जिनमें से एक तीन एकड़ और दूसरी डेढ़ एकड़ में फैली थी।

दस्ते ने यहाँ भविष्य में बनने वाले 43 मकानों की नीव (40 डीपीसी) और तीन चारदीवारी को ढहा दिया। साथ ही, एक निर्माणाधीन मकान को भी मलबे में मिला दिया गया और वहां बनी सड़कों को उखाड़ दिया गया।
फर्रुखनगर के बाद तोड़फोड़ दस्ता सोहना पहुँचा, जहाँ करीब चार एकड़ जमीन पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यहाँ विभाग ने 33 डीपीसी, तीन चारदीवारी और एक निर्माणाधीन ढांचे को ध्वस्त किया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण पूरी कार्रवाई के दौरान कहीं भी विरोध का सामना नहीं करना पड़ा।

डीटीपीई अमित मधोलिया ने आम जनता को सचेत करते हुए कहा कि ऐसी अवैध कॉलोनियों में निवेश करना जोखिम भरा है। उन्होंने अपील की कि लोग किसी भी सस्ते प्लॉट के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई न फंसाएं, क्योंकि बिना अनुमति के किए गए ऐसे निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।










