ACB Action: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, रिश्वतखोर अफसर को किया गिरफ्तार
ACB Action: एसीबी रोहतक द्वारा कल दिनांक 29.5.2025 को भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी मंजीत सिंह, खनन निरीक्षक, रोहतक के विरूद्ध चालान धारा 13(1) सहपठित 13(2) पी.सी. एक्ट 1988 के तहत माननीय न्यायालय, सोनीपत में दिया गया है।

ACB Action: एसीबी रोहतक द्वारा कल दिनांक 29.5.2025 को भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी मंजीत सिंह, खनन निरीक्षक, रोहतक के विरूद्ध चालान धारा 13(1) सहपठित 13(2) पी.सी. एक्ट 1988 के तहत माननीय न्यायालय, सोनीपत में दिया गया है।
मामला यह था कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर एसीबी रोहतक द्वारा जाँच/तफतीश अमल में लाई गई। आरोप था कि आरोपी मंजीत सिंह, तत्कालीन खनन निरीक्षक, रोहतक द्वारा अपने नौकरी कार्यकाल के दौरान प्राप्त आय से अधिक राशी की चल-अचल सम्पति अपने व अपने परिवार के सदस्यो के नाम से अर्जित करनी पाई गई है।
इस सम्बन्ध में अभियोग संख्या 19 दिनांक 13.09.2022 धारा 13 (1) सहपठित 13 (2) पी.सी. एक्ट थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक दर्ज किया गया है।










