Aadhaar Card On Whatsapp : अब व्हाट्सएप पर डाउनलोड कर सकेंगे अपना आधार कार्ड, जानें पूरा प्रोसेस
इसके अलावा आपको अपना DigiLocker एप खोलने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी । भारत सरकार ने अब ऐसी सुविधा शुरु कर दी है जिसके जरिए आप केवल अपने व्हाट्सएप पर ही अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ।

Aadhaar Card On Whatsapp : डिजिटल इंडिया की दिशा में भारत सरकार ने एक और कदम बढाया है । अब आपको अपना डिजिटल आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाने की जरुरत नहीं होगी बल्कि अब आप अपना आधार कार्ड अपने व्हाट्सएप पर ही डाउनलोड कर सकेंगे ।
इसके अलावा आपको अपना DigiLocker एप खोलने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी । भारत सरकार ने अब ऐसी सुविधा शुरु कर दी है जिसके जरिए आप केवल अपने व्हाट्सएप पर ही अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं । ये नई सुविधा MyGov Helpdesk के आधिकारिक Whatsapp चैटबॉट की मदद से उपलब्ध कराई जाएगी ।

अभी तक आधार डाउनलोड करने की प्रक्रिया कई लोगों के मुश्किल हुआ करती थी लेकिन ये सुविधा शुरु होने के बाद तमाम समस्या खत्म हो जाएगी । पहले वेबसाइट पर लॉगइन करना फिर OTP का इंतज़ार करना और उसके बाद PDF डाउनलोड करने में लगने वाला समय लोगों को परेशान करता था लेकिन अब ये समस्या खत्म हो चुकी है ।
शर्तें पूरी करना ज़रुरी
नई सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए भी आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा जिसके बाद ही आप अपना आधार कार्ड व्हाट्सएप पर डाउनलोड कर पाएंगे । सबसे पहले तो आपके पास वो नंबर उपलब्ध होना चाहिए जो कि आधार कार्ड के साथ लिंक्ड है । इसके अलावा आपका एक एक्टिव DigiLocker अकाउंट होना चाहिए और आपके फोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट में MyGov Helpdesk का आधिकारिक Whatsapp नंबर +91-9013151515 सेव होना चाहिए ।

आधार कार्ड कैसे करें डाउनलोड ?
- सबसे पहले इन नंबर +91-9013151515 को अपने मोबाइल में सेव करें
- Whatsapp खोलें और इस नंबर पर ‘Hi’ का मैसेज भेजें ।
- चैटबॉट की तरफ आने वाले रिप्लाई में से DigiLocker सेवाएं चुनें ।
- अपना DigiLocker अकाउंट कंफर्म करें ।
- अपने आधार कार्ड के 12 अंक दर्ज करें ।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP को वैरिफाई करें ।
- वैरिफिकेशन पूरा होते ही आपको अपने डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट दिखेगी ।
- लिस्ट में से Aadhaar Card चुनें और आपका आधार कार्ड PDF फॉर्मेट में व्हाट्सएप पर डाउनलोड हो जाएगा









