Haryana News: हरियाणा में CET का पेपर देने आ रही महिला की हुई मौत, कई घायल
हरियाणा में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां सीईटी का एग्जाम देने जा रही महिला की मौत हो गई है।

Haryana News : हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है। आज सुबह ही खरखौदा के सोनीपत रोड पर 8 नंबर ड्रेन के पास ही करीब सुबह पौने 6 बजे एक आई 10 गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई है। जिसके चलते एक महिला की मौत हो गई है। जबकि, उसका पति, देवर और बच्ची घायल हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, घायलों का कहना था कि ट्रक के एकदम से ब्रेक लगा देने के बाद उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और उनकी गाड़ी रैलिंग को तोड़ते हुए सर्विस रोड पर पलट गई। इसी के चलते 8 महीने की बच्ची याश्विन सहित एक महिला अंजना जो सीईटी का पेपर देने जा रही थी और उसका पति प्रदीप और देवर सिद्धार्थ घायल हो गए थे। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद खरखौदा से रोहतक पीजीआई रैफर किया गया। जहां उपचार के बाद अंजना ने दम तोड़ दिया। वहीं बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।










