Breaking : हरियाणा में बिजली विभाग का JE सस्पेंड, इस वजह लिया एक्शन

Breaking : हरियाणा के पानीपत से बड़ी खबर आ रही है। यहां इसराना सब डिविजन में बिजली मीटरों से छेड़छाड़ कर रीडिंग धीमी करने के मामले में जेई पर बड़ा एक्शन लिया गया है। बताया जा रहा है कि (JE) अंकित शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सस्पेंशन के आदेश यूएचबीवीएन पंचकूला मुख्यालय के अंडर सेक्रेटरी ने जारी किए हैं। इस मामले में शिकायतकी गई थी कि निगम के जेई और फोरमैन समेत कच्चे कर्मचारियों पर लोगों से 15 -15 हजार रुपए लेकर बाजार से करीब 15 रुपए का उपकरण खरीदकर मीटरों में लगा दिया था। इससे मीटरों की स्पीड धीमी हो गई थी। वहीं इस मामले की शिकायत केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह और बिजली मंत्री अनिल तक भी पहुंची थी। जिसके बाद जेई पर कार्रवाई की गई और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।










