Delhi Transport Corporation की अनोखी पहल, दिल्ली की पुरानी DTC बसें बनेंगी अब शानदार फूड स्टॉल

Delhi Transport Corporation ने एक नया फैसला लिया है। राजधानी दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली पुरानी डीटीसी बसों को अब फूड बस स्टॉल में बदला जा रहा है। उत्तम नगर बस टर्मिनल पर खड़ी एक पुरानी बस को फूड बस स्टॉल में बदल दिया है। राजधानी की पुरानी बसों को नया जीवनदान मिल रहा है।

Delhi News: Delhi Transport Corporation ने एक नया फैसला लिया है। राजधानी दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली पुरानी डीटीसी बसों को अब फूड बस स्टॉल में बदला जा रहा है। उत्तम नगर बस टर्मिनल पर खड़ी एक पुरानी बस को फूड बस स्टॉल में बदल दिया है। राजधानी की पुरानी बसों को नया जीवनदान मिल रहा है।

अपनी उम्र पूरी कर चुकी बसों को फूड बस स्टॉल में तब्दील किया जा रहा है। उत्तम नगर बस टर्मिनल पर खड़ी डीटीसी की लाल बस को फूड बस स्टॉल में बदल दिया गया है जो यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

लोगों को इस फूड स्टॉल की सेवाएं शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। ये कियोस्क यात्रियों को न केवल भोजन, पानी व साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करेंगे, युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएंगे।

पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहला फूड बस स्टॉल कश्मीरी गेट बस अड्डे के पास स्थित यमुना वाटिका में खोलने की तैयारी है। इस फूड बस स्टॉल के निर्माण में बस के मूल ढांचे को बरकरार रखते हुए इसके आंतरिक और बाहरी हिस्सों को आधुनिक सुविधाओं के साथ सुसज्जित किया गया है।

बस के ऊपर एक शेड बनाया गया है जिसे आकर्षक डिजाइन से सजाया गया है। यह शेड डीटीसी बस को एक फूड बस स्टॉल बनाता है। वहीं, बस के दोनों दरवाजों को एक दुकान के दरवाजे के समान लोहे की शटर में बदल दिया गया है।

इसके अलावा बस की खिड़कियों को पारदर्शी शीशे में ही बरकरार रखा गया है। यह स्टॉल काफी आकर्षक लग रहा है। बस की कुछ खिड़कियों को वेंटिलेशन के लिए खुला रखा गया है जबकि अंदर की सजावट को रेस्तरां जैसा बनाया गया है।

बस में समान रखने वाले बोनट को खाना खाने व खाना पकाने के उद्देश्य से खाली रखा गया है। साथ ही, इसमें स्वच्छता और सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है ताकि यात्रियों को भोजन, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें।

इस स्टॉल में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन और पेय पदार्थ उपलब्ध होंगे जो यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। इस फूड बस स्टॉल का निर्माण परिवहन विभाग समेत दूसरी एजेंसियों के सहयोग से किया जा रहा है।

कुछ समय पहले विभाग ने एलान किया था कि यह एसी फूड स्टॉल डीटीसी की उन सीएनजी एसी लो फ्लोर बसों में खोले जाएंगे जो बसें अपनी उम्र पूरी कर चुकी हैं। इसका उद्देश्य पुरानी बसों को उपयोगी बनाना और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।

वहीं, इसे यमुना किनारे बने पार्कों में खड़ा करने की योजना बनाई गई है। विभाग ने टाटा मार्कोपोलो की 2010 के एसी मॉडल, सीएनजी लो फ्लोर बसों को फूड बस स्टॉल में तब्दील कर दिया है। इस बस में 36 यात्री सीटें हुआ करती थीं।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!