Haryana News: हरियाणा के इस जिले में बनेगी 42 करोड़ की सड़क, 40 हजार लोगों का आसान हो जाएगा सफर, जानें पूरी डिटेल
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने सेक्टर-78 और सेक्टर-80 के बीच की मुख्य सड़क को चौड़ा और आधुनिक बनाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। GMDA अगले हफ्ते इस सड़क के निर्माण के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर देगा।

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने सेक्टर-78 और सेक्टर-80 के बीच की मुख्य सड़क को चौड़ा और आधुनिक बनाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। GMDA अगले हफ्ते इस सड़क के निर्माण के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर देगा।
जानकारी के मुताबिक, जीएमडीए के अनुमान है कि इस प्रोजेक्ट पर करीब 42 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। फिलहाल, यह सड़क तीन लेन की है और जगह-जगह अतिक्रमण होने की वजह से यातायात में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग से रोजाना करीब 30 से 40 हजार वाहन गुजरते हैं, जो तावडू से नौरंगपुर होते हुए सीधे दिल्ली-जयपुर हाइवे से कनेक्ट होते रहते है।
अगले हफ्ते जारी टेंडर
दरअसल, मानेसर पुलिस लाइन भी इसी सड़क पर है। सड़क की कुल लंबाई करीब 2300 मीटर और चौड़ाई 84 मीटर तक प्रस्तावित है। इसमें 44 मीटर हिस्से में तीन-तीन लेन की मुख्य सड़क और दो-दो लेन की सर्विस रोड बनाई जाएगी। इसके साथ फुटपाथ और बरसाती पानी की निकासी के लिए नाला भी बनाया जाएगा।
अधिकारियों का कहना है कि बाकी हिस्से में ग्रीन बेल्ट भी विकसित की जाएगी। जिससे क्षेत्र में हरियाली और सौंदर्य दोनों को बढ़ावा मिल सकेगी। GMDA की प्रवक्ता नेहा शर्मा का कहना है कि इस मुख्य सड़क के निर्माण की DPA के लिए अगले हफ्ते टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के निर्माण की अनुमानित लागत तय कर ली गई है।