Railway News: हरियाणा से UP जाना होगा बेहद आसान! इस जगह पर बन रही नई रेलवे लाइन

Railway News: खबर आ रही है कि हरियाणा और यूपी के बीच नई हाई स्पीड रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। अब उत्तर प्रदेश और हरियाणा जल्द ही हाई स्पीड रेल कॉरिडोर से जुड़ने जा रहे हैं। इस हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर की कुल लंबाई 135 किलोमीटर होगी, जिसमें से 48 किलोमीटर ट्रैक हरियाणा में और 87 किलोमीटर उत्तर प्रदेश में बिछाया जाएगा।Railway News
इस रूट की अच्छी बात यह है कि इससे दोनों राज्यों के बीच यात्रा आसान हो जाएगी, लेकिन इससे लॉजिस्टिक्स प्रेशर और ट्रैफिक का बोझ भी कम होगा। रेल मंत्रालय और दोनों राज्यों के संयुक्त प्रयासों से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में लखनऊ में हुई उच्च स्तरीय बैठक में ईओआरसी परियोजना को मंजूरी दे दी गई है।Railway News:
बताया जा रहा है कि यह रेलवे लाइन शहरी आबादी से बाहर बनाई जाएगी। पहले इसे गाजियाबाद शहर के अंदर लाने की योजना थी, फिर इसे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के बाहर बनाने का फैसला किया गया है।
यह रूट पलवल से सोनीपत तक जाएगा और रास्ते में गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, फरीदाबाद और सोनीपत जैसे प्रमुख जिले कवर किए जाएंगे। इस पूरे कॉरिडोर पर 15 रेलवे स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश और हरियाणा के 6-6 स्टेशन शामिल होंगे।Railway News
हरियाणा के मल्हा मजारा, जठेरी, भैरा बाकीपुर, छायंसा, जवां, फतेहपुर बिलौच स्टेशनों के जरिए गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, सोनीपत और फरीदाबाद जैसे इलाकों को सीधी और तेज रेल कनेक्टिविटी मिलेगी।Railway News:











