Elevated Road अब राजीव चौक पर बिछेगा फ्लाईओवर का जाल, जाम से मिलेगी राहत

दिल्ली एक्सप्रेसवे और सोहना हाईवे को सीधे जोड़ेंगे एलिवेटेड रैंप, मेदांता से आने वालों को भी मिलेगी बड़ी सौगात

Elevated Road/गुरुग्राम। साइबर सिटी के सबसे व्यस्त और जाम के लिए बदनाम राजीव चौक की सूरत जल्द ही बदलने वाली है। जिला प्रशासन और संबंधित विभागों ने इस जंक्शन को जाम मुक्त बनाने के लिए एक मेगा मास्टर प्लान तैयार किया है। अब यहाँ केवल अंडरपास या फ्लाईओवर नहीं, बल्कि एलिवेटेड रैंप का एक आधुनिक जाल बिछाया जाएगा, जिससे दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे और सोहना हाईवे के बीच का सफर बिना किसी रुकावट के पूरा होगा।

 

क्या है नया मास्टर प्लान?

हाल ही में गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीसी मीना की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय संयुक्त बैठक हुई। इसमें NHAI, NCRTC और अन्य विभागों ने माना कि राजीव चौक पर अंडरपास या फ्लाईओवर अब पर्याप्त नहीं हैं। इसके समाधान के लिए तीन मुख्य एलिवेटेड रैंप प्रस्तावित किए गए हैं:

आधे घंटे का जाम, अब मिनटों में होगा पार

वर्तमान में दिल्ली एक्सप्रेसवे से सोहना हाईवे पर जाने के लिए वाहनों को सर्विस लेन का सहारा लेना पड़ता है। भारी दबाव के कारण महज एक मिनट का रास्ता तय करने में 30 से 40 मिनट लग जाते हैं। नए एलिवेटेड रैंप बनने के बाद वाहन सीधे एक हाईवे से दूसरे हाईवे पर ‘फ्लाई’ कर सकेंगे, जिससे राजीव चौक के मुख्य जंक्शन पर दबाव नगण्य हो जाएगा।

अगले 15 दिन बेहद महत्वपूर्ण

योजना को धरातल पर उतारने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है। अगले 15 दिनों के भीतर प्रस्तावित रूट पर मौजूद बिजली की तारों, टेलीफोन केबल और पाइपलाइनों का सर्वे पूरा किया जाएगा। यूटिलिटी शिफ्टिंग का एस्टीमेट बनते ही निर्माण कार्य की निविदाएं (Tenders) जारी कर दी जाएंगी।

अधिकारी का कथन: “राजीव चौक पर ट्रैफिक के सुचारू प्रवाह के लिए अलग-अलग एलिवेटेड रैंप बनाना सबसे सटीक समाधान है। हम इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।” – NHAI अधिकारी

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!