Crime News : शादी करने से मना करने पर आशिक ने युवती को मारी गोली, दो साल पहले हुई थी दोस्ती
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब वह ऑफिस के लिए घर से निकल रही थी, तभी आरोपी उसके घर की सीढ़ियों पर बैठा मिला। उसने अंदर चलने का दबाव डाला और मना करने पर बंदूक दिखाकर गोली चला दी।

Crime News : गुरुग्राम में एकतरफा प्यार के चलते एक युवक ने युवती को दिनदहाड़े गोली मार दी। यह सनसनीखेज घटना उद्योग विहार क्षेत्र के डूंडाहेड़ा इलाके में गुरुवार सुबह करीब 10 बजे हुई। गोली लगने से घायल युवती को तुरंत सेक्टर-10 स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की रहने वाली है और गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करती है। आरोपी युवक की पहचान विपिन (31), निवासी जौनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले दोस्ती थी, जो बाद में एकतरफा प्रेम में बदल गई। युवती ने इस रिश्ते से दूरी बना ली थी, जिससे नाराज होकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब वह ऑफिस के लिए घर से निकल रही थी, तभी आरोपी उसके घर की सीढ़ियों पर बैठा मिला। उसने अंदर चलने का दबाव डाला और मना करने पर बंदूक दिखाकर गोली चला दी। आसपास के लोगों की मदद से युवती को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, गोली लगने से खून काफी बहा, लेकिन अब उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी को घटनास्थल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि युवती के बातचीत बंद करने से वह नाराज था। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।