Country NewsDelhi NCR NewsHaryana News

हरियाणा- पंजाब और दिल्ली वालों को बड़ी सौगात, जल्द शुरू होगी दिल्ली की तीसरी रिंग रोड लोगों को मिलेगा सिग्नल फ्री रोड

दिल्ली पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों से दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) तक के सिग्नल पर मुफ्त यात्रा करने की दिशा में बहुत जल्द एक बड़ी पेशकश की जा रही है।

New Delhi: दिल्ली पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों से दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) तक के सिग्नल पर मुफ्त यात्रा करने की दिशा में बहुत जल्द एक बड़ी पेशकश की जा रही है। बाहरी दिल्ली अलीपुर से आईजीआई हवाई अड्डे तक निर्मितधीन शहरी रोजगार रोड (यूईआर- 2) का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 8 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस रोड पर इसी साल अगस्त महीने से गाड़ी फर्राटा भरती है।

यह रहेगा रूट

अलीपुर के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे से शुरू होकर UER-2 रोहिणी, मुंडका, नजफगढ़, द्वारका से होते हुए महिपालपुर के पास दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे (NH-48) पर दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर समाप्त हो रहा है। इसे 3 स्टेज में बनाया गया है. पहला चरण एनएच- 1 दिल्ली- कंझावला रोड से कराला- कंझावला रोड (15.70 किलोमीटर) तक, दूसरा कराला- कंझावला रोड से नांगलोई- नजफगढ़ रोड (13.45 किलोमीटर) और तीसरा चरण नांगलोई- नजफगढ़ रोड से द्वारका सेक्टर- 24 (9.66 किलोमीटर) तक है।

37.29 किलोमीटर लंबाई की 2 सड़कों का भी निर्माण कार्य चल रहा है। बवाना औद्योगिक क्षेत्र से बड़वासनी कोटा (29.60 किमी) और ढिचौ कला से बड़वासनी कोटा (7.2 किमी) शामिल हैं। इन दोनों सड़कों पर बिना रुकावत के आईजीआई एयरपोर्ट और गुड़गांव का पैसा खर्च किए बिना किसी भी तरह का सफर तय किया जा सकता है।

संकेत मुफ्त कारोबार

एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में यूईआर-2 पर कम्युनिटी का दबाव शुरू होने से प्रतिदिन 2 लाख से अधिक कम्युनिटी का दबाव कम होगा। दिल्ली के अंदर प्रवेश करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इससे जहां प्रदुषण कम करने में मदद मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर समय और पशुपालन की बचत होगी।

पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा की ओर से आने वाले वाहनों में आईजीआई एयरपोर्ट, गुड़गांव और जयपुर की तरफ जाने के लिए सिग्नल मुफ्त यात्रा की सुविधा है। इस प्रोजेक्ट को दिल्ली की तीसरी रिंग रोड का संस्करण दिया गया है।

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!