11वीं के Student ने मामूली कहासुनी में सहपाठी को मारी गोली, पुलिस ने दो नाबालिग पकड़े, 70 कारतूस बरामद

गुरुग्राम के प्राइवेट स्कूल में पढने वाले 11वीं के छात्र ने अपने साथी छात्र को गोली मारकर घायल कर दिया । पुलिस ने दो आरोपी नाबालिग छात्र को गिरफ्तार कर लिया है ।

Gurugram News : गुरुग्राम में शनिवार रात एक सनसनीखेज़ वारदात में एक 11वीं के छात्र ने अपने ही साथी छात्र को मामूली कहासुनी में गोली मार दी हालांकि गोली लगने के बाद 11वीं का छात्र बुरी तरह जख्मी हो गया जिसका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है । गुरुग्राम पुलिस ने मामले में तत्परता के कार्रवाई करते हुए गोली मारने वाले 11वीं के छात्र और उसके दूसरे साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरु कर दी है ।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को शनिवार रात कंट्रोल रुम में सूचना मिली कि सुभाष चौक के पास सेक्टर 48 की सेंट्रल पार्क सोसाइटी में गोली चलने की सूचना मिली । जिसके बाद सदर पुलिस थाने की एक टीम मौके पर पहुंची तो एक 11वीं कक्षा का छात्र गोली लगने की वजह से घायल अवस्था में मिला । पुलिस ने तुरंत घायल छात्र को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया । पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गोली चलाने वाले और उसके एक नाबालिग साथी को हिरासत में ले लिया ।

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी नाबालिग छात्रों से पूछताछ में जानकारी मिली है कि आरोपी छात्र और पीड़ित छात्र की 2 महीने पहले स्कूल में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसके बाद आरोपी ने कहासुनी का बदला लेने के लिए पहले तो पीडित छात्र को फोन करके अपने पास बुलाया उसके बाद तीनों छात्र मिलकर एक होटल पर खाना खाने गए जिसके बाद आरोपी छात्र पीडित छात्र को अपने किराए के फ्लैट पर ले आया और वहां पर अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से अपने ही सहपाठी को गोली मार दी ।

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिग छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है साथ ही गुरुग्राम पुलिस को घटना स्थल वाले फ्लैट से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस मिले हैं । पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल को भी बरामद कर लिया है । पुलिस ने आरोपी छात्र से 01 पिस्टल, 01 मैगजीन, 05 जिंदा कारतूस व 01 खाली खोल कारतूस तथा कमरे के अंदर रखे बॉक्स से 01 मैगजीन व 65 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं । पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र का पिता प्रॉपर्टी डीलर है, अपने पिता की ही लाइसेंसी पिस्टल से छात्र ने वारदात को अंजाम दिया है । (Student Firing)

गुरुग्राम में छात्रों द्वारा अपने ही साथी छात्र पर जानलेवा हमले की ये कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी करीब दो दशक पहले एक छात्र ने प्राइवेट स्कूल में अपने साथी छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी । दूसरी बड़ी घटना भोंडसी के निजी स्कूल में भी दूसरी कक्षा के छात्र की दूसरे छात्र ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!