गुरुग्राम में हुआ कोरोना विस्फोट, 76 मामले सामने आए
Gurugram News Network- मंगलवार को शहर में कोरोना का विस्फोट हुआ है। मंगलवार को जिले में कोरोना के 76 केस सामने आए हैं जबकि एक दिन में गुरुग्राम में 15 कोरोना मरीज ठीक हुए। गुरुग्राम में अब कुल 378 एक्टिव केस हो गए हैं जिनमें से 372 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि 06 मरीज़ अस्पताल में भर्ती है।
गुरुग्राम में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढकर 1,82,351 हो गई है जिनमें से कुल 1,81,046 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। गुरुग्राम में कोरोना से अब तक कुल 927 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को गुरुग्राम में 5,162 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जिनमें से 4,508 व्यक्तियों के RT-PCR सैंपल लिए गए जबकि 654 व्यक्तियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। सरकारी आकड़ो के अनुसार 3,140 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है।
मंगलवार को गुरुग्राम में 4,855 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई जबकि 11,492 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। गुरुग्राम में अब तक हरियाणा में सबसे ज्यादा 42,14,632 कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है।