अपराध
कार इंश्योरेंस के नाम पर 51 हजार की धोखाधड़ी
Gurugram News Network- फॉर्च्यूनर गाडी का इंश्योरेंस करने के नाम पर कथित पॉलिसी बाजार एग्जीक्यूटिव द्वारा करीब 51 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
DLF फेज-1 निवासी कबीर जैन ने बताया कि उन्होंने पॉलिसी बाजार पर अपनी फॉर्च्यूनर गाडी की पॉलिसी करने के लिए प्रीमियम चेक किया था। इसके बाद उन्हें पॉलिसी बाजार के कथित एग्जीक्यूटिव का फोन आया जिसने उन्हें इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस से बीमा करने की बात कही। इसके बाद कथित एग्जीक्यूटिव ने उनसे करीब 51218 रुपए ट्रांसफर कराए और उन्हें पाॅलिसी जारी कर दी। बाद में उन्होंने जब इफको टोकियो कंपनी से पॉलिसी वेरीफाई की तो पॉलिसी फेक मिली। इस पर उन्होंने साइबर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।