बिजली चोरी रोकने गई टीम पर हमला
Gurugram News Network- गांव नाहरपुर में बिजली चोरी रोकने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया I टीम के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बनाने का प्रयास किया I मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने टीम को ग्रामीणों से बचाया I इसकी शिकायत मानेसर थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है I पुलिस मामले की जांच कर रही है I
मानेसर सब डिविजन के जेई अजय कुमार ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ 26 अगस्त की सुबह गांव नाहरपुर में बिजली चोरी रोकने के लिए गए थे I जांच के दौरान उन्होंने पाया कि नाहरपुर निवासी मनोज ने घर के सामने बिजली के खंभे से सीधी तारों पर कुंडी लगाई हुई है और बिजली चोरी की जा रही है I इस पर टीम ने वीडियोग्राफी करते हुए तारों को उताना शुरू कर दिया और मनोज को घर से बाहर बुलवाया I आरोप है कि मनोज ने पहले घर से बाहर आने से इंकार कर दिया I इस पर टीम ने आगे की कार्रवाई करते हुए मनोज के घर लगाया गया बिजली का मीटर उतारना शुरू कर दिया I आरोप है कि इस कार्रवाई से नाराज मनोज अपने बेटों दीपक, कपिल समेत अन्य 4 लोगों के साथ घर के बाहर आ गया और टीम की कार्रवाई को रोकते हुए उनसे मारपीट करने लगा I
आरोप है कि मनोज ने घर में मौजूद महिलाओं को कहा कि वह कपड़े फाड़कर घर से बाहर आ जाएं जिसके बाद बिजली निगम की टीम पर झूठा केस दर्ज कराकर इस कार्रवाई को रोका जा सके I इसके साथ ही गली में लगे गेट को बंद करके उन्हें बंधक बनाने का प्रयास किया गया I कार्रवाई के दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों ने टीम को मौके पर बचाया और थाने ले गई I मानेसर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I