शहर

Google-Pay पे कर्मचारी बनकर खाते से उड़ाए 12.50 लाख

Gurugram News Network-  फर्रूखनगर में किराना व्यापारी से धोखाधड़ी कर 12.50 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया हैI आरोपी Google-Pay कर्मचारी बनकर आया था और ऐप पर नया अकाउंट बनाकर उसे बैंक खाते से लिंक करने की बात कही I कुछ दिन बाद किराना व्यापारी के सीए ने जब इनकम टैक्स जमा करने के लिए बैंक खाते में रुपए जमा कराने की बात कही तो व्यापारी को बैंक खाता खाली मिला I इस पर व्यापारी ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है I

 

 

वार्ड-13 फर्रुखनगर निवासी पवन कुमार ने बताया कि उनकी मेन बस स्टैंड फर्रुखनगर के पास मोहन लाल एंड संस के नाम से किराना दुकान है I जुलाई महीने में उनके पास एक व्यक्ति हिसार निवासी ननकू आया था, जिसने स्वयं को Google-Pay कर्मचारी बताया I उन्होंने दुकान पर पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए Google-Pay अकाउंट बनाते हुए उसे उनके बैंक से कनेक्ट करने के लिए डेबिट कार्ड लिया I इसके साथ ही Google-Pay का QR Code भी लगा दिया I उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को उन्हें CA गौरव जैन का फोन आया, जिसने इनकम टैक्स जमा कराने के लिए बैंक खाते में रुपए जमा कराने को कहा I इस पर उन्होंने अपने बैंक खाते की जांच की तो पाया कि उनके बैंक खाते से 12.50 लाख रुपए गायब हैं I यह रुपए अंजली नामक महिला के खाते में ट्रांसफर हुए हैं I

 

 

बैंक खाते से उडाए 2.36 लाख
मूल रूप से हमीरपुर हिमाचल प्रदेश निवासी राज कुमार ने बताया कि वह सुल्तानपुर गुरुग्राम में रहता है और BW वेयरहाउस में कार्यरत है I उसके बैंक खाते से करीब 2.36 लाख रुपए निकाल लिए I उन्होंने न तो अपने खाते की जानकारी किसी से साझा की और न ही डेबिट कार्ड किसी को दिया I साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker