अपराध

छेडछाड से आहत छात्रा ने लगाया फंदा, मौत

Gurugram News Network- छेडछाड से आहत छात्रा ने रविवार देर रात को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली I परिजनों का आरोप है कि आरोपी रोहित उनकी बेटी को करीब दो महीने से परेशान कर रहा था I इस बारे में उन्होंने आरोपी के माता-पिता से शिकायत की थी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ I आरोपी ने छात्रा को शादी न करने पर उसे बदनाम करने समेत परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद छात्रा ने यह कदम उठाया है I पटौदी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I

पटौदी थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि उसकी 16 व 17 साल की दो बेटियां क्षेत्र के स्कूल में पढाई करती हैं I जून माह से क्षेत्र का ही निवासी रोहित उनकी दोनों बेटियों को परेशान करता है I  उनकी 17 साल की बेटी को मोबाइल पर फोन कर परेशान करता है व शादी करने का दबाव बनाता है I इस बारे में महिला ने अपने भतीजे व पति को इस बारे में बताया I दोनों ने रोहित के पिता व परिवार के अन्य सदस्यों से बात की, जिन्होंने रोहित द्वारा दोबारा छात्रा को परेशान न करने की बात कही I इसके बाद भी रोहित अपनी हरकतों से बाज नहीं आया I

आरोप है कि रोहित ने रविवार को उनकी 17 साल की बेटी को फोन कर शादी करने का दबाव बनाया I ऐसा न करने पर उसे बदनाम करने का डर दिखाते हुए परिवार को जान से मारने की धमकी दी I इस पर उनकी बेटी ने फोन काट दिया और पूरी बात अपनी मां को बताई I इस पर महिला ने रोहित को फोन कर पुलिस को शिकायत देने की बात कही I 

आरोप है कि कुछ देर बाद रोहित ने दोबारा फोन कर छात्रा पर दबाव बनाया जिसके बाद उसने चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली I इस बारे में परिजनों ने पुलिस को सूचित करते हुए शव नीचे उतारा I शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया I पटौदी पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker