जेल में कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास
Gurugram News Network- भोंडसी जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया I रविवार शाम को गिनती के दौरान जब एक कैदी कम मिला तो जेल प्रशासन ने इसकी जांच की I फंदे पर लटकते ही जेल वार्डन समेत अन्य ने उसे नीचे उतार लिया और जेल में बने अस्पताल में भर्ती कराया I उपचार के बाद सोमवार को उसे वापस जेल भेज दिया गया है I भोंडसी थाना पुलिस ने जेल प्रशासन की शिकायत पर कैदी के खिलाफ कस्टडी में आत्महत्या करने का प्रयास करने की धारा आईपीसी 309 के तहत केस दर्ज कर लिया है I
पुलिस के मुताबिक, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निवासी मरगूब हुसैन को डकैती के मामले में साल 2019 में सजा सुनाई गई थी I पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था I कुछ समय बाद मरगूब हुसैन को जिला जेल भोंडसी में स्थानांतरित कर दिया गया I उस पर गुरुग्राम समेत अन्य स्थानों पर एनडीपीएस एक्ट समेत प्रिजनर एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं, जो अब अदालत में विचाराधीन हैं I
जेल प्रशासन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार शाम को कैदियों की गिनती के दौरान बैरक इंचार्ज वार्डन करण सिंह ने गरगूब हुसैन को फांसी लगाते हुए देख लिया I इस पर वह मौके पर पहुंच गए और उसे बचाकर जेल अस्पताल में भर्ती कराया I इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी गई I जेल प्रशासन ने पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है I पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के लिए आरोपी को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पूछताछ के लिए लाया जाएगा I इसके बाद आत्महत्या करने के प्रयास के कारणों का खुलासा हो सकेगा I