मोबाइल दिखाने के बहाने मासूम से दरिंदगी
Gurugram News Network- छह साल की मासूम को मोबाइल दिखाने के बहाने कमरे में ले जा कर एक युवक ने रेप किया I मासूम के चिल्लाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी I रोते हुए जब मासूम अपनी मां के पास गई तो उसने आपबीती बताई I इस पर महिला ने सेक्टर-10 थाने में केस दर्ज कराया है I पुलिस मामले की जांच कर रही है I
महिला ने बताया कि वह सेक्टर‘-10 थाना क्षेत्र में किराए पर रहती है I उसका पति मजदूरी करता है I रविवार दोपहर को वह कमरे पर खाना बना रही थी I उनकी छह साल की बेटी कमरे के बाहर खेल रही थी I तभी उनके पड़ोस में रहने वाला उत्तर प्रदेश निवासी रजनीश उनकी बेटी बेटी को मोबाइल दिखाने के बहाने कमरे पर ले गया और उसके साथ रेप किया I
मासूम ने जब शोर मचाया तो उसका मुंह बंद कर जान से मारने की धमकी दी I कुछ देर में जब रोते हुए बच्ची अपनी मां के पास पहुंची तो उसने आपबीती बताई I इस पर महिला अपनी बेटी को लेकर सेक्टर-10 थाने पहुंची और केस दर्ज कराया I पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है I