शराबियों को लडने से रोकना पडा भारी
Gurugram News Network- शराबियों को आपस में लडना व गाली गलोच करने से रोकना एक बुजुर्ग को भारी पड गया I गुस्से में आए शराबियों ने मिलकर बुजुर्ग को पीट दिया I पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I
गांव सिलानी सोहना निवासी राम सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह 8 जून की रात को अपने प्लाॅट में सोया हुआ था I इस दौरान उसने बाहर गाली गलोच होने की आवाज सुनी और बाहर चला गया I बाहर दो शराबी आपस में गाली गलोच करते हुए झगडा कर रहे थे I इन्हें रोका तो वह गुस्से में आ गए I कुछ देर बाद चतर सिंह, आजाद, अशो क लच्छो, व आजाद की पत्नी ज्योति डंडे, लाठी सरिया लेकर आए और बुजुर्ग को बुरी तरह से पीटा I लहुलुहान हालत में बुजुर्ग को मौके पर छोकर आरोपी धमकी देकर फरार हो गए I सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया I पुलिस अब मामले की जांच कर रही है I
प्लाॅट की नींव खोदी तो किया हमला
वहीं, बादशाहपुर थाना पुलिस को गांव टीकली निवासी इंद्रजीत ने बताया कि 9 जून की शाम को वह अपने प्लाॅट का निर्माण कराने के लिए जेसीबी से नींव की खुदाई करा रहा था I इस दौरान उसके पास परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे I तभी उनके दूसरे परिवार के सदस्य सत्तो, धर्म, ब्रह्म प्रकाश, गुलशन, नवीन, राहुल, रोशनी, सरिता, दीपक ने उसके परिवार पर हमला कर दिया I इस दौरान वह घायल हो गए I पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है I