गुरुग्राम में शनिवार का कोरोना अपडेट
Gurugram News Network – गुरुग्राम में शनिवार को कोरोना के 2636 मरीज़ ठीक हुए जबकि पिछले 24 घंटो में गुरुग्राम में कोरोना के 1691 नए केस आए । सरकारी आंकड़ों के अनुसार गुरुग्राम में शनिवार को 18 कोरोना मरीज़ो की मौत हुई ।
शनिवार को पूरे गुरुग्राम जिले में 10,008 व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए जिनमें से 5684 व्यक्तियों के RTPCR सैंपल लिए गए जबकि 4324 व्यक्तियों के एंटीजेन टेस्ट किए गए ।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार गुरुग्राम में शनिवार 1620 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है ।
अब गुरुग्राम में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 1,70,651 हो गई है जिनमें से 1,41,994 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं । गुरुग्राम में शनिवार तक कुल 27,986 कोरोना के एक्टिव केस हैं जबकि कोरोना से गुरुग्राम में 671 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है ।
जिला के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कुल एक्टिव केसों की संख्या भी कम हुए हैं जिनकी संख्या 27,986 है, जिनमें से 25961 मरीज होम आइसोलेशन अर्थात अपने घर पर रहकर भी स्वस्थ हो रहे हैं। इन आंकड़ों से लगता है कि गुरुग्राम जिला वासियों का होम आइसोलेशन में विश्वास बढ़ा है।
गुरुग्राम में शनिवार को 3,872 व्यक्तियों ने कोरोना की पहली वैक्सीन ली जबकि 806 व्यक्तियों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई । अब तक गुरुग्राम में कुल 5,88,446 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है ।