Gurugram News Network

अपराध

सावधान ! KYC अपडेट होने की जगह बैंक खाता न हो जाए खाली

Gurugram News Network – अगर आपके पास मोबाइल सिम, पेटीएम, बैंक खाते की KYC अपडेट करने का मैसेज आया है तो सावधान हो जाइए। मैसेज में दिए गए लिंक पर टच करते ही आपका मोबाइल हैक हो सकता है, जिसके बाद ठग आपके बैंक खाते को खाली कर सकते हैं। ऐसा ही मामला शनिवार को साइबर थाना पुलिस ने दर्ज किया है। ठगों ने मोबाइल सिम में KYC अपडेट कराने के बहाने युवक के बैंक खाते से करीब 9.45 लाख रुपए निकाल लिए।

सेक्टर 31 निवासी रंजन लाल ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर एक मैसेज मिला था। जिसमे सिम की KYC न करवाने पर नंबर बंद करने की बात कही गई थी। मैसेज में दिए गए नंबर पर फ़ोन किया तो दीपक नाम के व्यक्ति ने फोन उठाया और मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करवा दी। ऐप को शुरू करने से पहले कुछ जानकारी भी ली गई। इसके बाद 10 रुपए की पेमेंट करने के लिए डेबिट, क्रेडिट कार्ड की डिटेल ली गई।

डेबिट कार्ड की जानकारी अपडेट करते ही रंजन के बैंक खाते से पहले 4.95 लाख ओर दूसरी बार मे 4.50 लाख रुपए निकल गए। इसके बारे में उन्होंने अपने बैंक को सूचना देकर इंटरनेट बैंकिंग बंद करवाई।

रंजन लाल ने 12 मई को पुलिस को शिकायत दी। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि जांच के बाद केस दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker